रांची। बीजूपाड़ा चौक से बरहे औद्योगिक क्षेत्र पथ का चौड़ीकरण और मजबूतीकरण कार्य परियोजना के लिए 86 लोगों की जमीन का अधिग्रहण किया जायेगा। इसको लेकर रांची जिला प्रशासन ने नोटिस जारी किया है। इस परियोजना के लिए 03.379, 2.644 और 0.526 एकड़ भूमि का अधिग्रहण टांगर, बरहे और हुटार मौजा में किया जायेगा। जिला भू अर्जन कार्यालय की ओर से जारी प्रारंभिक अधिसूचना में कहा गया है कि आगामी 17 अक्टूबर को चिह्नित जमीन को लेकर जिला भू अर्जन पदाधिकारी, रांची के पास किसी तरह की आपत्तियां हितबद्ध व्यक्ति दर्ज करा सकते हैं।
जमीन पर भू-अर्जन कार्यालय का आदेश मान्य
चह्नित की गयी 86 लोगों की जमीन पर अब भू-अर्जन कार्यालय की नजर रहेगी। भूमि की योजना का निरीक्षण जिला भू-अर्जन पदाधिकारी, रांची के कार्यालय में किसी कार्य दिवस को किया जा सकेगा। भूमि का सर्वेक्षण एवं उसकी प्रविष्टि करने, किसी भूमि के किसी स्तर को मापने के लिए उसे खोदने या अन्य जरूरी कार्यों के लिए भी जिला भू-अर्जन पदाधिकारी या इस कार्यालय के कर्मी अधिकृत किये गये हैं। अब इस जमीन की खरीद-बिक्री या इस पर किसी तरह की संरचना हितबद्ध व्यक्ति या अन्य कोई नहीं करेगा। आपत्ति भू-अर्जन कार्यालय में अगले 60 दिनों के भीतर दर्ज करायी जा सकती है।