गोड्डा। खाकी वाले की दबंगई के किस्से आपने सुने और देखे होंगे, लेकिन कभी-कभी इन खाकी वदीर्वालों का यह अंदाज इतना भारी पड़ जाता है कि लेने के देने पड़ जाते हैं। कुछ ऐसा ही वाकया गुरुवार की देर शाम कारगिल चौक के समीप देखने को मिला। सरेआम बाजार के दुकानदारों ने नशे में धुत पुलिसवालों की पिटाई कर दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि एक पुलिस वाला प्रतिदिन कारगिल चौक के समीप स्थित पान की दुकान से सिगरेट लेकर पिया करता था। रुपये देने की बारी आती तो पुलिस का रौब दिखा कर चलते बनता था। गुरुवार की शाम यह पुलिसकर्मी नशे की हालत में था। दुकानदार को बेवजह रौब दिखा कर उलझ गया था। दुकानदार जब रुपये के लिए भड़का तो आसपास के दुकानदारों ने भी पुलिसकर्मी की जम कर पिटाई कर दी। यही नहीं, आसपास पुलिसकर्मी के सलीके से नाराज लोगों ने भी अपना हाथ धो लिया। इस बीच नगर थाने की गश्ती वाहन वहां आ पहुंची। गश्ती पुलिस ने लोगों को शांत कराने की कोशिश की, जिसे देख फिर नशा में धुत पुलिसकर्मी ने अपना रौब दिखाना शुरू कर दिया। इसके बाद गश्ती वाहन की पुलिस ने उक्त पुलिसकर्मी को अपने वाहन में बैठा लिया, फिर भी वह दुकानदार सहित अन्य को गाली गलौज करता रहा। गाली गलौज से दुकानदार फिर भड़क गए और गाड़ी में बैठे उस पुलिसकर्मी को सभी ने हाथ पांव से अच्छी तरह मरम्मत कर दी। मौके की नजाकत को देखते गश्ती पुलिस दल उसे लेकर नगर थाने की ओर रवाना हो गयी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version