बोकारो। संतान पाने के लिए लोग क्या-क्या नहीं करते। कहां-कहां माथा नहीं टेकते, लेकिन झारखंड से मानवीय संवेदना को तार-तार करने वाली एक खबर सामने आयी है। मामला बोकारो शहर का है, जहां एक नवजात बच्चे को लावारिश हालात में फेंक दिया गया, जिसके बाद उस नवजात को कुत्ते ने अपना निवाला बना लिया। कुत्ते ने नवजात शिशु का हाथ और पैर नोंच खाया था। यह घटना बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 इ की है। मामले की जानकारी लगते ही स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और नवजात शिशु के शव को कब्जे में ले लिया।
जानकारी के मुताबिक बीएस सिटी थाना क्षेत्र के सेक्टर 2 इ प्लॉट संख्या2-037 के पास स्थानीय लोगों ने एक नवजात के शव को कुत्ते के द्वारा घसीट कर ले जाते हुए देखा। इसके बाद स्थानीय लोगों ने कुत्ते को मार कर मौके से भगाया और बच्चे का शव कुत्ते से छुड़ाया। फिर इसकी सूचना सीसीआर के माध्यम से पुलिस को दी। स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर दफना दिया गया। शव की पहचान नहीं हो पायी है।
इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गयी। जिस तरह से मृत नवजात शिशु को कुत्ते के द्वारा घसीटा जा रहा था, ऐसे में कहा जा सकता है कि नवजात को किसी के द्वारा फेंका गया था, जिसे कुत्ते ने अपना निवाला बना लिया।