आजाद सिपाही संवाददाता
नयी दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सरसंघचालक मोहन भागवत से मुलाकात और उन्हें राष्ट्रपिता बताने संबंधी बयान को लेकर आॅल इंडिया इमाम आॅगेर्नाइजेशन के प्रमुख उमेर अहमद इलियासी को ‘सर तन से जुदा’ करने की धमकियां मिल रही हैं। उन्हें ये धमकी भरे फोन कॉल्स इंग्लैड से आये थे। उन्होंने बताया की उन्हें इंग्लैंड से फोन कर एक शख्स ने पहले तो नाराजगी जताई फिर अपशब्दों का प्रयोग किया और अंत में धमकी दी। उन्होंने कहा कि मैंने दिल्ली पुलिस में इसकी शिकायत दी है। फोन में लगातार मिल रही धमकियों के बावजूद चीफ इमाम ने कहा कि मैं अपने शब्दों पर कायम हूं। मैंने मोहन भागवत को राष्ट्रपिता और राष्ट्रऋषि बोला था। मैं इन शब्दों को वापस नहीं लूंगा, परिणाम चाहे जो भी हो। पीएफआइ पर लगे बैन को लेकर उन्होंने कहा सरकार के पास पर्याप्त सबूत थे इसलिए कार्रवाई हुई है।

22 सितंबर दिल्ली में कस्तूरबा गांधी मार्ग पर एक मस्जिद के बंद कमरे में मोहन भागवत करीब एक घंटे चीफ इमाम डॉ. उमर अहमद इलियासी के साथ रहे थे। किसी मुस्लिम धार्मिक संगठन के प्रमुख से आरएसएस चीफ की मस्जिद में यह पहली मुलाकात थी। इस दौरान इलियासी ने राष्ट्रपिता संबंधित बयान दिया था। उनका यह बयान कुछ राजनीतिज्ञों और कट्टरपंथियों को नहीं सुहाया। पुलिस को दी गयी अपनी शिकायत में इमाम ने बताया कि आरएसएस प्रमुख से मुलाकात के बाद से ही उनके मोबाइल पर भारत समेत अन्या देशों धमकी भरे कॉल आ रहे हैं। उन्होंने थाने में मामला दर्ज कराने के साथ ही इसकी जानकारी गृह सचिव व दिल्ली पुलिस कमिश्नर को भी दी है। उन्होंने बताया कि पीएफआइ को प्रतिबंधित करने का समर्थन करने पर भी वह कट्टपंथियों के निशाने पर हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version