तीन दिसंबर को होगी मतगणना
पांच राज्यों में होनेवाले विधानसभा चुनाव की तारीखों की घोषणा हो चुकी है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर और मिजोरम में सात नवंबर को मतदान होगा। मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा चुनाव के लिए एक चरण में मतदान होगा वहीं छत्तीसगढ़ में दो चरणों में मतदान होंगे। सात और 17 नवंबर। इन पांचों राज्यों में तीन दिसंबर को मतगणना होगी। इन चुनावी राज्यों में कुल 679 विधानसभा क्षेत्रों में 16.14 करोड़ मतदाता हैं, जिनमें करीब 8.2 करोड़ पुरुष मतदाता और 7.8 करोड़ महिला मतदाता हैं। पांच राज्यों में 60 लाख से अधिक मतदाता 18 से 19 साल के हैं जो पहली बार अपने अधिकार का प्रयोग करेंगे। यानी मतदान करेंगे। मध्य प्रदेश की 230 सदस्यीय विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए 17 नवंबर को मतदान होगा। मतों की गिनती तीन दिसंबर को होगी। चुनाव के लिए अधिसूचना 21 अक्तूबर को जारी होगी। नामांकन की आखिरी तारीख 30 अक्तूबर होगी। नामांकन पत्रों की जांच 31 अक्तूबर को की जायेगी। नाम वापस लेने की अंतिम तारीख दो नवंबर होगी। विधानसभा का कार्यकाल छह जनवरी को खत्म होगा। मिजोरम विधानसभा का कार्यकाल 17 दिसंबर को खत्म होगा। इस पूर्वोत्तर राज्य में मिजो नेशनल फ्रंट सत्ता में है। तेलंगाना, राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की विधानसभाओं का कार्यकाल अगले साल जनवरी में अलग-अलग तारीखों पर खत्म होगा। तेलंगाना में भारत राष्ट्र समिति , मध्य प्रदेश में भाजपा और छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में कांग्रेस की सरकार है।