धार्मिक आस्था पर टीका-टिप्पणी करना उचित नहीं: अशोक चौधरी
पटना, | जल संसाधन मंत्री संजय झा ने पार्टी कार्यालय में जनसुनवाई कार्यक्रम के बाद शुक्रवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने देशभर का दौरा कर तमाम विपक्षी दलों को एकजुट करने का काम किया और इंडिया गठबंधन के निर्माण में उनकी सबसे महत्वपूर्ण भूमिका रही है। साथ ही उनकी यह इच्छा थी कि पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव के पहले सीट बंटवारे पर चर्चा हो लेकिन चुनाव में व्यस्तता के कारण यह संभव नहीं हो पाया। विधानसभा चुनाव के बाद निश्चित रूप से सीट बंटवारे पर सकारात्मक चर्चा होगी। इस संबंध में इंडिया गठबंधन की अलग-अलग समितियां काम कर रही है।

संजय झा ने कहा कि मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव अलग-अलग लड़ने से इंडिया गठबंधन पर कोई असर नहीं पड़ेगा। हमारी पार्टी जब एनडीए गठबंधन के साथ थी तभी कई ऐसे मौके आए थे कि हम लोगों ने अन्य राज्यों में अलग-अलग चुनाव लड़ा था। संजय झा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अब अटल बिहारी वाजपेयी के कार्यों की चर्चा नहीं करते हैं। उनके कार्यकाल में विकास के जितने भी कार्य हुए इसका जिक्र तक भाजपा द्वारा नहीं किया जाता है।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को यह बताना चाहिए कि 2014 के बाद से देश की आम जनता की जीवन में क्या परिवर्तन हुए? आज महंगाई और बेरोजगारी चरम पर है। दो नवंबर को गांधी मैदान में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 25 हजार अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। यह ऐतिहासिक कार्यक्रम होने वाला है।

भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने राजद विधायक के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी भी धर्म की आस्था पर सवाल उठाना या टीका-टिप्पणी करना उचित नहीं है। सभी धर्मों की आस्था का सम्मान किया जाना चाहिए। प्रधानमंत्री चेहरे की विषय में पूछे गए सवाल पर उन्होंने कहा कि भाजपा के पास एक विराट कोहली है और इंडिया गठबंधन में दस विराट कोहली हैं। उपयुक्त समय आने पर हम सभी मिलकर यह तय करेंगे कि कौन और कब हमारी तरफ से बैटिंग करेगा। इंडिया गठबंधन में कहीं कोई कन्फ्यूजन नहीं है।

राजस्थान में ईडी की छापेमारी पर उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से ठीक पहले विपक्षी दलों पर केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई राजनीतिक प्रतिशोध की भावना को प्रदर्शित करती है। इस प्रकार से केंद्रीय एजेंसियों की कार्रवाई से देश में यह धारणा बन रही है कि सरकार के इशारे पर एजेंसियां कार्य करती है और यह धारणा ठीक नहीं है। साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार में भाजपा की स्थिति ठीक नहीं है इसलिए उनके तमाम शीर्ष नेता बार-बार बिहार आ रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version