नामकुम। दशई जतरा समिति मालटी नामकुम के बैनर तले रेड लायंस फुटबॉल कल्ब मालटी के नेतृत्व में फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किया गया। उद्धाटन मैच जेजेएफसी चोरया टोली बनाम तिग्गा ब्रदर्स बेंलागी के बीच खेला गया। जिसमें तिग्गा ब्रदर की टीम पेनाल्टी शूटआउट से विजेता रहा। उद्धाटन मैच में मुख्य अतिथि के रुप में झारखंड मुक्ति मोर्चा के नामकुम प्रखंड अध्यक्ष बिरीश मिंज एवं विष्शिट अतिथि कुटियातू के पूर्व मुखिया शारदा टोप्पो, गड़के ग्राम प्रधान सुनील मुंडा उपस्थित थे। उद्धाटन मैच की शुरुआत अतिथियों ने संयुक्त रुप से खिलाड़ियों का परिचय प्राप्त कर एवं मुख्य अतिथि द्वारा बॉल पर किक मारकर किया गया। टूर्नामेंट का फाइनल मैच 27 अक्टूबर को खेला जायेगा। टूर्नामेंट को सफल बनाने में दशई जतरा समिति मालटी के सदस्य लगे हुये है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version