पटना। बिहार के पश्चिमोत्तर जिलों में आज (रविवार) सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.2 मापी गई। राजधानी पटना, गोपालगंज, मोतिहारी, छपरा और बगहा समेत राज्य के कई जिलों में सुबह करीब 7:24 बजे लोगों ने भूकंप के झटके महसूस किए। भूकंप का केंद्र पड़ोसी देश नेपाल के डआरबूंग के पास बताया गया है। यह स्थान चीन सीमा के पास है। लोगों ने कुछ सेकंड तक भूकंप के झटके महसूस किए और अपने घरों से बाहर निकल गए। अभी तक कहीं से भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
Related Posts
Add A Comment