नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने मंगलवार सुबह न्यूज पोर्टल न्यूजक्लिक से संबद्ध पत्रकारों के घरों पर छापा मारा है। यह कार्रवाई न्यूज पोर्टल को चीन से फंडिंग मिलने के आरोपों के सिलसिले में की गई है। पुलिस ने इस दौरान संजय राजौरा, भाषा सिंह, उर्मिलेश, अभिसार शर्मा और सोहेल हाशमी मोबाइल फोन और लैपटॉप जब्त कर लिए हैं।

इन छापों पर भुवनेश्वर में एक पत्रकार वार्ता में केन्द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि जांच एजेंसियां स्वतंत्र हैं। वह नियमों के अनुसार काम करती हैं। इन छापों का औचित्य साबित करने की आवश्यकता नहीं है। अगर किसी ने कुछ भी गलत किया होगा तो निर्धारित नियमों के तहत जांच एजेंसियां उसके खिलाफ जांच और कार्रवाई करने के लिए स्वतंत्र हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version