-पंचों ने थूक चटवाया, अर्धनग्न कर घुमाया, खुद को बताता रहा निर्दोष
पुलिस ने भी नहीं लिया एक्शन
अरविंद सिंह
चिरकुंडा। तपन दास पर छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उसके साथ मारपीट की गयी। गांव में अर्धनग्न कर घुमाया गया, थूक चटवाया गया। वह खुद को निर्दोष बताता रहा, लेकिन किसी ने उसकी बात नहीं सुनी। इस पूरी घटना से आहत तपन ने घर आकर आत्महत्या कर ली। घटना धनबाद के भलजोरिया के पिठाकियारी गांव की है।
तपन खुद को बताता रहा निर्दोष
तपन की मौत के बाद उसके परिजनों ने बताया कि गांव के ही एक व्यक्ति ने 26 सितंबर को तपन पर उसकी पत्नी से जोर-जबरदस्ती करने का आरोप लगाया। शाम में गांव में बैठक हुई और गांव के कथित पंच ने उसे अपमानित किया। हम पंचों से हाथ जोड़ कर सबूत मांगते रहे। हमने कहा कि उन पर गलत आरोप लगा है। तपन ने किसी से जोर-जबरदस्ती की है तो उसका सबूत दीजिए। तपन ने गिड़गिड़ाते हुए कहा भी कि मेरी मेडिकल जांच करा ली जाये, मैं गलत नहीं हूं, लेकिन किसी ने उनकी नहीं सुनी। इस घटना के बाद वह काफी परेशान थे और उन्होंने खुदकुशी कर ली।

खुदकुशी से पहले बनायी वीडियो, बताया कौन जिम्मेवार
तपन ने खुदकुशी से पहले एक वीडियो बनायी, जिसमें उन्होंने खुदकुशी के लिए पंचों को जिÞम्मेवार ठहराया है। उन्होंने अपने अपमान और मारपीट की बात भी वीडियो में कही है। तपन पर महिला रिश्तेदार से जोर-जबरदस्ती का आरोप लगा कर उसके साथ बदसलूकी की गयी। वह अपने साथ हुई मारपीट, थूक चटवाने की घटना से आहत था। तपन ने इस मामले में थाने में शिकायत भी की थी लेकिन पुलिस ने समय रहते कोई कार्रवाई नहीं की। तपन ने बताया था कि उसके ऊपर झूठा आरोप लगा कर प्रताड़ित किया गया है।

पुलिस ने समय रहते नहीं की कार्रवाई
पुलिस की कोई कार्रवाई ना करने से परेशान होकर तपन ने 3 अक्तूबर को जहर खा लिया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। मौत के बाद परिजनों ने भी पुलिस और पंचों पर गंभीर आरोप लगाये। गिरफ्तारी की मांग को लेकर निरसा थाना के गेट पर एंबुलेंस में शव के साथ प्रदर्शन किया। पुलिस ने मामले में मृतक के भांजे कृष्णा गोस्वामी और उसकी पत्नी को हिरासत में लिया। लोगों का कहना था कि पुलिस पंचों को गिरफ्तार नहीं कर रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version