रांची,। रांची से गुमला आने-जाने पर भी वाहन चालकों को टोल टैक्स देना होगा। टोल टैक्स लेने के लिए नगड़ी पतराचौली में टोल गेट बनाया गया है। टोल गेट शुरू हो जाने के बाद से रांची से बेड़ो जाने के लिए कम से कम 30 रुपये देने होंगे। नेशनल हाइवे अथारिटी ऑफ इंडिया की ओर से रांची-गुमला फोन लेन रोड पर टैक्स वसूली शुरू करने के आदेश दे दिए गए हैं। इसके साथ विभिन्न प्रकार के वाहनों से कितने पैसे लिए जाएंगे इसका रेट चार्ट भी जारी कर दिया गया है।

एनएचएआई से प्राप्त जानकारी के अनुसार इस टोल गेट की शुरुआत होने जा रहा है। ऐसे में अब सभी तरह के वाहनों को टोल टैक्स देना होगा। नेशनल हाइवे अथारिटी की व्यवस्था के मुताबिक टोल प्लाजा के 20 किमी दायरे में रहने वालों से एक निश्चित रकम लेकर टोल पास दिया जायेगा। एनएचएआई ने विभिन्न श्रेणी के वाहनों के लिए टोल दर भी निर्धारित कर दी है।

एनएचएआई की ओर से निर्धारित टोल रेट के मुताबिक कार, जीप, वैन या लाइट मोटर व्हीकल को एक तरफ से यात्रा करने के बदले 30 रुपये लगेंगे। यदि वे उसी दिन लौटते हैं तो उन्हें 45 रुपये देने होंगे। एक महीने में 50 बार एक साइड से यात्रा करने पर 1040 रुपये लिए जायेंगे। लाइट कॉमर्शियल व्हीकल, हल्के गुड्स वाहन, मिनी बस से सिंगल यात्रा पर 50 रुपये और उसी दिन वापसी पर 75 रुपये वसूले जाएंगे। एक महीना में 50 सिंगल यात्रा करने पर वाहन चालकों को 1650 रुपये चुकाने पड़ेंगे।

बड़े वाहनों से लिया जाएगा 105 रुपये

जारी टोल रेट के अनुसार टू एक्सेल बस और ट्रक से एक तरफ का टैक्स 105 रुपये लिया जाएगा। उसी दिन वापसी के लिए उन्हें 160 रुपये देने होंगे। एक महीने में 50 सिंगल जर्नी के लिए 3525 रुपये का पास बनाया जायेगा । थ्री एक्सेल वाणिज्यिक वाहन से सिंगल जर्नी के लिए 115 रुपये और उसी दिन वापसी के लिए 175 रुपये लगेंगे। एक महीने में 50 सिंगल जर्नी पर 3845 रुपये लिए जाएंगे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version