पलामू। झारखंड विधानसभा चुनाव को देखते हुए राज्य कर पदाधिकारी अंकेश अलंकार ने शुक्रवार रात पांकी-मेदिनीनगर मुख्य पथ पर लेस्लीगंज थाना क्षेत्र से हीरो कंपनी की 24 नई मोटरसाइकिलें जब्त की हैं। इन मोटरसाइकिलों का इस्तेमाल विधानसभा चुनाव में करने की आशंका है।

पुलिस अधीक्षक रीष्मा रमेशन ने शनिवार को बताया कि राज्य कर पदाधिकारी ने उन्हें सूचना दी कि एक लाल रंग की टाटा 112 ट्रक जो डालटनगंज से लेस्लीगंज की तरफ जा रही है, उसमें 24 हीरो कम्पनी की नयी मोटरसाईकिल लदी हुई हैं। टाटा 112 ट्रक (एलपीटी जेएच03एफ 3340) को रोका गया और छानबीन की गयी तो हीरो कम्पनी की 24 नयी मोटरसाईकिलों लदी हुई पाई गई। वाहन चालक ने कोई भी वैध कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया, जिसके बाद 112 एलपीटी गाड़ी को जब्त करते हुए लेस्लीगंज थाना में रखा गया।

मेदिनीनगर सदर अनुमंडल पदाधिकारी सुलोचना मीणा ने मौके पर पहुंच कर जांच-पड़ताल की। उन्होंने बताया कि जांच के समय तत्काल बिल नहीं दिखाया गया। सीजर के 40 मिनट बाद बिल प्रस्तुत किया गया, जो बड़ा मामला हो जाता है। विधानसभा चुनाव होने के कारण अभी इसमें जांच चल रही है कि कहीं कोई पॉलिटिकल पार्टी इन बाइकों को मिसयूज करने की तैयारी में तो नहीं थी।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version