रांची। रांची में सही समय पर एंबुलेंस नहीं मिलने से एक व्यक्ति की इलाज के अभाव में हार्ट अटैक से मौत हो गयी। यह घटना करम टोली चौक की है।

एक बुजुर्ग व्यक्ति को बुधवार की सुबह हार्ट अटैक आया। इसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने एंबुलेंस को कॉल किया लेकिन सही समय पर एंबुलेंस नहीं पहुंच पायी। इसके बाद उस व्यक्ति को ऑटो से नजदीकी अस्पताल ले जाने का प्रयास किया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गयी।

इस मामले में 108 एंबुलेंस सर्विस के आपरेशन हेड विक्रम चक्रवर्ती ने बताया कि ऐसी कोई जानकारी तो फिलहाल नहीं है। एंबुलेंस कॉल आते ही पहुंचती है। इस मामले की जानकारी ली जा रही है कि लापरवाही कहां हुई है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version