एफआइआर दर्ज करने के आदेश को भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने दी चुनौती
-कहा, वादाखिलाफी के लिए सबसे पहले एफआइआर हेमंत सोरेन पर हो
-मुख्यमंत्री ने सभी डीसी को एफआइआर करने का दिया था आदेश

आजाद सिपाही संवाददाता
रांची। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने सरकार को चुनौती देने के दूसरे दिन यानी मंगलवार को गोगो दीदी योजना के लिए खुद फार्म भरवाया। उन्होंने रांची के बिरसा मुंडा एयरपोर्ट रोड स्थित खोखमा टोली में 18 साल से अधिक की उम्र की महिलाओं से गोगो दीदी योजना के लिए आवेदन भरवाया। बाबूलाल ने उन्हें फार्म भरने में मदद भी की। इस मौके पर उन्होंने कहा कि भाजपा जो कहती है, वह करती है। वादाखिलाफी के लिए सबसे पहले झामुमो के कार्यकारी अध्यक्ष हेमंत सोरेन के खिलाफ एफआइआर दर्ज होनी चाहिए।
गौरलतब है कि भाजपा द्वारा गोगो दीदी योजना के लिए फार्म भरवाने को लेकर झामुमो ने मुख्यमंत्री से कार्रवाई करने का आग्रह किया था। इसके लिए झामुमो ने चुनाव आयोग के मई के एक पत्र का हवाला दिया था। इस पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को सोशल मीडिया के जरिये सभी डीसी को पत्र को ध्यान में रखते हुए एफआइआर करते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया था। रांची के डीसी मंजूनाथ भंयत्री ने तत्काल इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कार्रवाई का आश्वासन दिया था। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने चुनौती देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी को एक बार फिर से आगाह कर देना चाहता हूं कि आप चाहे जितने भी झूठे मुकदमे दर्ज करवा लें, हम भाजपा कार्यकर्ता आपके इन दमनकारी हथकंडों और गीदड़ भभकी से डरने वाले नहीं हैं। मैं खुद अपनी माताओं बहनों के बीच जाकर उनकी उन्नति और प्रगति के लिए गोगो दीदी योजना का फॉर्म भरवाऊंगा। जितना केस दर्ज करना हो कर लें।

भाजपा जो कहती है ,वह करके दिखाती है:
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि ‘गोगो दीदी योजना’ को लेकर राज्यभर में जबरदस्त उत्साह है। उत्साह की वजह भी है। भाजपा और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर लोगों को विश्वास और भरोसा है। उन्होंने घोषणा की है तो निश्चित रूप से सरकार बनते ही पहले कैबिनेट में यह सब निर्णय हो जायेगा। उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने फॉर्म भरा है, उसे कंप्यूटर में लोड किया जाता है। उसका दस्तावेज तैयार हो रहा है। राज्य में भाजपा सरकार बनते ही हर महीने की 11 तारीख को 2100 रुपये उनके बैंक खाते में चला जायेगा। मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जांच करनी है तो करें। कार्रवाई करनी हो तो करें। मैंने आकर खुद मां बहनों का फॉर्म भरा है।

हेमंत सोरेन ने नहीं निभाया वादा:
बाबूलाल ने कहा कि देश की संसद और विधानसभा में कानून बना कर महिलाओं के लिए 33% सीटों को रिजर्व किया गया है। उन्होंने लखपति दीदी, रोजगार, शौचालय निर्माण, तीन तलाक, मातृत्व अवकाश, बच्चियों को साइकिल, पूर्व की राज्य सरकार द्वारा एक रुपये में रजिस्ट्री आदि का जिक्र किया। बाबूलाल ने कहा कि एफआइआर सबसे पहले हेमंत सोरेन पर होनी चाहिए। झामुमो के नेताओं पर होनी चाहिए। क्योंकि उन्होंने 2019 के चुनाव के घोषणा पत्र में कहा कि गरीबों को 72000 रुपये सालाना देंगे। चूल्हा खर्च मां बहनों को 2000 रुपये, बुजुर्ग, महिला, दिव्यांग को 2500 रुपये पेंशन, 5 लाख नौजवानों को रोजगार, बेरोजगारी भत्ता आदि का वादा किया था। एफआइआर कायदे से पहले हेमंत सोरेन के ऊपर होनी चाहिये, जिन्होंने घोषणा की थी और जनता को ठगा है। इस अवसर पर विधायक नवीन जायसवाल, महानगर अध्यक्ष वरुण साहू सहित सैकड़ों की संख्या में कार्यकर्ता और लाभार्थी उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version