चौथी बार भाजपा का टिकट लेकर धनबाद पहुंचे राज सिन्हा का बैंड-बाजे के साथ जोरदार स्वागत, कहा-
झारखंड में एनडीए की सरकार बनने पर संगठित अपराध को समाप्त करना सरकार की होगी प्राथमिकता
धनबाद। भाजपा विधायक राज सिन्हा को धनबाद विधानसभा सीट से पार्टी ने चौथी बार टिकट दिया है। टिकट मिलने के बाद वह दिल्ली से सोमवार को से ट्रेन से धनबाद पहुंचे। धनबाद रेलवे स्टेशन पर कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।जालियावाला बाग एक्सप्रेस से दिल्ली से धनबाद पहुंचे विधायक का बैंड-बाजा के साथ अगवानी की गई। यहां बता दें कि राज सिन्हा वर्ष 2014 और 2019 में धनबाद से भाजपा के टिकट पर विधायक चुने गए थे। पार्टी ने एक बार फिर उन पर भरोसा जताया है और उन्हें अपना उम्मीदवार घोषित किया है। उम्मीदवार घोषित होने के बाद जब राज सिन्हा ट्रेन से धनबाद पहुंचे, तो स्टेशन पर गाजे-बाजे के साथ समर्थकों ने उनका स्वागत किया। ट्रेन से उतरते ही विधायक को फूल की मालाएं पहनाईं गईं। हाथों में भाजपा का झंडा लेकर आए राज समर्थकों ने स्टेशन के प्लेटफॉर्म पर जमकर नृत्य भी किया।

मौके पर विधायक राज सिन्हा ने कहा कि पार्टी ने जो उन पर विश्वास जताया है, उस पर खरा उतरने का ईमानदारी से प्रयास करेंगे। झारखंड में एनडीए की सरकार बनने पर संगठित अपराध को समाप्त करना सरकार की प्राथमिकता होगी। विधानसभा क्षेत्र की जनता को विश्वास दिलाया कि धनबाद में उन्होंने आधारभूत संरचना खड़ा करने का जो संकल्प लिया है, उसे जरूर पूरा करेंगे। गली-मोहल्ले की सड़कों को दुरुस्त करना, नाली समस्या का स्थायी समाधान, पीने के पानी की समुचित व्यवस्था उनकी प्राथमिकता में है। धनबाद में बढ़ते अपराध को समाप्त कर व्यवसायियों को भयमुक्त वातावरण मुहैया कराने पर उनका विशेष जोर रहेगा।

स्टेशन पर उनके स्वागत के बाद, राज सिन्हा ने धनबाद में विभिन्न महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया। राज सिन्हा ने धनबाद में डीआरएम चौक स्थित भीमराव अंबेदकर, गांधी सेवा सदन में महात्मा गांधी, रणधीर वर्मा चौक पर रणधीर प्रसाद वर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दिए। उन्होंने पार्टी के कार्यकर्ता और धनबाद की जनता को धन्यवाद दिया। इस दौरान उन्होंने धनबाद विधानसभा की प्रमुख समस्याओं पर चर्चा की और समाधान का भरोसा दिलाया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version