सरायकेला। जिले के आदित्यपुर औद्योगिक क्षेत्र की ताला इंटरप्राइजेज फैक्ट्री में शनिवार रात बॉयलर फटने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी। हादसे में मृतक का बेटा गंभीर रूप से घायल है। मृतक की पहचान भाटिया बस्ती निवासी मदन प्रसाद के रूप में हुई है, जबकि घायल का नाम शुभम प्रसाद है।

बताया जाता है कि हादसे के समय पिता-पुत्र वहीं काम कर रहे थे। मदन प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं शुभम प्रसाद गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे अस्पताल पहुंचाया गया। आदित्यपुर थाना थाना प्रभारी राजीव कुमार सिंह ने बताया कि अग्निशमन टीम को बुला कर आग को बुझाया गया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version