रांची। चुनाव आयोग के निर्देश पर राज्य कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अनुराग गुप्ता को तत्काल प्रभाव से हटा दिया गया है। उनकी जगह अजय कुमार सिंह को डीजीपी का प्रभार दिया गया है। चुनाव आयोग ने इसके लिए राज्य सरकार को निर्देश जारी किया था। चुनाव आयोग ने अपने आदेश में कहा है कि वर्तमान डीजीपी को हटा कर उनके रैंक के सबसे सीनियर अधिकारी को इसका प्रभार सौंपें। आयोग ने राज्य सरकार से शनिवार शाम 7 बजे तक कार्रवाई कर सूचना देने का निर्देश दिया था। साथ ही आयोग ने यह भी कहा है कि सरकार डीजीपी के लिए तीन सीनियर पुलिस अधिकारियों का पैनल बना कर सोमवार सुबह 10 बजे तक भेजे। जब तक आयोग इनमें से डीजीपी का नाम तय नहीं करता तब तक अजय कुमार सिंह डीजीपी बने रहेंगे। बता दें कि तीन महीने पहले ही अनुराग गुप्ता को डीजीपी बनाया गया था। इससे पहले चुनाव आयोग के निर्देश पर राजधानी रांची के उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री को हटाया जा चुका है। उनके स्थान पर वरुण रंजन को राजधानी रांची का उपयुक्त बनाया जा चुका है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version