रांची। रांची विश्वविद्यालय की एनएसएस और डेंटल इंस्टिट्यूट रिम्स की एनएसएस इकाई के संयुक्त तत्वावधान में माई भारत स्वच्छता अभियान के तहत कई कार्यक्रम बुधवार को आयोजित किए गए। इस दौरान स्वच्छता संगोष्ठी, शपथ, स्वच्छता जागरुकता रैली और स्वच्छता ड्राइव चलाया गया। रिम्स डेंटल इंस्टिट्यूट के प्राचार्य डॉ जय प्रकाश के अध्यक्षता में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

इस अवसर पर आरयू के एनएसएसएस के कार्यक्रम समन्वयक डॉ ब्रजेश कुमार ने कहा कि स्वच्छ वातावरण के निर्माण में सबका सहयोग जरूरी है। सामूहिक प्रयास से ही पूरे देश को स्वच्छ एवं सुंदर बनाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि समय रहते स्वच्छता पर ध्यान नहीं रखा गया तो वो दिन दूर नहीं है जब समाज व्यापक बीमारियों से ग्रसित हो जाएगा।

प्राचार्य डॉ जयप्रकाश ने कहा कि स्वच्छता हमारे स्वभाव का प्रमुख हिस्सा बने इसके लिए हमारे सोच में हमेशा स्वच्छता की बात रहनी चाहिए। कार्यक्रम को रिम्स के एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ एसबी सिंह, डेंटल इंस्टिट्यूट के डॉ अर्पिता राय, डॉ ओमप्रकाश, डॉ संदीप कुमार, डॉ प्रिय रंजन, डॉ शाश्वत, एनएसएस के टीम लीडर्स दिवाकर, क्षणिका, सुरभि, रुपाली सहित ने भी संबोधित किया।

कार्यक्रम का संचालन रिम्स के डेंटल इंस्टीट्यूट के एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमित वसंत महुली ने किया। कार्यक्रम में मेरा युवा भारत के अंतर्गत दीपावली को ध्यान में रखते हुए वृहद स्वच्छता अभियान के अंतर्गत डेंटल कॉलेज एवं रिम्स परिसर में स्वच्छता जागरुकता रैली एवं स्वच्छता ड्राइव चलाया गया। साथ ही जगह-जगह डस्टबिन एवं स्वच्छता वाले कर्मचारियों को ग्लव्स एवं मास्क वितरित किया गया।

कार्यक्रम का समापन राष्ट्र गान से किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में रिम्स डेंटल इंस्टिट्यूट की एनएसएस के टीम लीडर्स सीमा कुमारी , ऐसा आर्या की उल्लेखनीय योगदान रहा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version