रांची। रांची में चार ट्रैफिक थाना और लातेहार में एक ओपी का सृजन हुआ है। इसको लेकर गृह कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग ने आदेश जारी किया है। रांची में जो चार नए ट्रैफिक थाने खुलेंगे उसमें खेलगांव, पंडरा, डेली मार्केट और डोरंडा में ट्रैफिक थाने खुलेंगे। इसके अलावा लातेहार जिले में बेतर ओपी का भी सृजन किया गया है।

जाने कौन-कौन क्षेत्र होंगे किस ट्रैफिक थाने के अंदर
खेलगांव ट्रैफिक थाना: खेलगांव चौक, बीआइटी मेसरा, विकास चौक, ओरमांझी चौक, टाटीसिलवे चौक, कोकर चौक।
पंडरा ट्रैफिक थाना: पिस्का मोड़, तिलता चौक, काठीटांड़ चौक, कटहल मोड़, दलादली चौक।

डेली मार्केट ट्रैफिक थाना: रतन पीपी, उल हाउस, काली मंदिर, सर्जना चौक, मिशन चौक, प्लाजा चौक, फिरायालाल चौक, शहीद चौक, सुजाता चौक, रेडियम चौक, एसएसपी आवास चौक के पहले एसबीआई मेन ब्रांच शिव मंदिर कटिंग तक और अपर बाजार।
डोरंडा ट्रैफिक थाना: राजेंद्र चौक, जैप 1, नेपाल हाउस, घाघरा ब्रिज, देवेंद्र मांझी चौक, कडरू कटिंग से सहजानंद चौक से पहले तक पुराना हाईकोर्ट, मेकन चौक, एजी मोड़, जेवियर मोड, हिनू चौक, एयरपोर्ट चौक और बिरसा चौक।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version