हजारीबाग। सांसद मनीष जायसवाल ने शनिवार को कटकमसांडी प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों के कई गांवों का सघन दौरा किया और करीब 03 करोड़ 77 लाख रुपये की विकास योजनाओं की आधारशिला रखी। इस दौरान सांसद मनीष जायसवाल का कटकमसांडी क्षेत्र वासियों ने ढोल-ताशे और गाजे-बाजे के साथ पारंपरिक अंदाज में थिरकते और गाते-झूमते हुए फूल माला पहनाकर स्वागत किया।

सांसद जायसवाल ने प्रखंड क्षेत्र के पबरा और कंडसार पंचायत क्षेत्रों में दो प्रमुख पथों की आधारशिला रखी और लोगों की समस्याओं से भी रूबरू हुए। जायसवाल ने दौरे की शुरूआत कटकमसांडी प्रखंड के ग्राम पंचायत पबरा में पंचायत भवन से डुकरा स्कूल तक ग्रामीण कार्य विभाग योजना अंतर्गत लगभग 2.80 किमी पथ निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यस नारियल फोड़कर, पूजा-अर्चना करके और शिलापट्ट का अनावरण कर किया। इस पथ का निर्माण कुल 01 करोड़ 63 लाख रुपये से होगा।

इस पथ के निर्माण से ग्राम पंचायत पबरा, खूटरा, डूकरा, सुलमी, लूपुंग, असधिर, धरहरा, बलियंद के लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। यहां से पंचायत कंडसार पहुंचे, जहां पंचायत क्षेत्र को हजारीबाग शहर से बेतहर कनेक्टिविटी के लिए पथों के निर्माण की आधारशिला और नवादा रेलवे क्रॉसिंग से महाने नदी तक आधारशिला रखी। ग्रामीण कार्य विभाग के अंतर्गत कुल 03 किमी पथ का कार्य कुल 02 करोड़ 14 लाख रुपये की लागत से होगा। इस पथ का निर्माण हो जाने से चतरा जिला के कई गांव का लोगों को प्रखंड कटकमसांडी से लेकर जिला मुख्यालय तक आवागमन करने में सुविधा होगी।

मौके पर सांसद मनीष जायसवाल ने कहा कि क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करना हमारी प्राथमिकता रही है और क्षेत्र का विकास एवं जनमानस के उत्थान को लेकर आगे भी हमारा प्रयास जारी रहेगा।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version