रांची। देवघर एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग को हटाये जाने का फैसला भारत निर्वाचन आयोग ने लिया। इस संबंध में आयोग ने राज्य सरकार को लेटर लिखकर तीन आइपीएस अधिकारियों का पैनल मांगा है। विधानसभा चुनाव प्रक्रिया के बीच अजीत पीटर डुंगडुंग को हटाये जाने के फैसले पर सीएम हेमंत सोरेन ने नाराजगी जाहिर की है। सोशल मीडिया पर इसे साझा करते भाजपा को निशाने पर लिया है। कहा है कि दलित आइएएस अफसर को हटाया गया, लगातार परेशान किया गया। अब आदिवासी आइपीएस अफसर को लगातार परेशान किया जा रहा है। भाजपा को घेरते हुए कहा कि उसे आखिर दलितों, आदिवासियों से इतनी परेशानी क्यों है?
मंजूनाथ के बाद अब अजीत पीटर डुंगडुंग
गौरतलब है कि देवघर के पूर्व डीसी रहे मंजूनाथ भजंत्री को भी आयोग की पहल पर पूर्व में वहां से हटाया गया था। यहां तक कि उनके देवघर के पूराने रिकॉर्ड को देखते ही अभी हाल ही में रांची डीसी के पद से भी हटाया गया और वरुण रंजन को डीसी बनाया गया। अब देवघर एसपी के मामले में भी ऐसा देखने को मिला है। सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत पर लोकसभा चुनाव 2024 के ठीक पहले अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर से हटाया गया था। हालांकि चुनाव संपन्न होते ही राज्य सरकार ने फिर से अजीत पीटर डुंगडुंग को देवघर का एसपी बना दिया था। पर अब विधानसभा चुनाव को देखते निर्वाचन आयोग ने उन्हें फिर से देवघर से हटाये जाने का फैसला लिया है।