इस्लामाबाद। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस याह्या अफरीदी ने आज पाकिस्तान के 30वें प्रधान न्यायाधीश के रूप में शपथ ली। उन्होंने जस्टिस काजी फैज ईसा की जगह ली। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने ऐवान-ए-सदर में जस्टिस अफरीदी को शपथ दिलाई। इस अवसर पर प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ भी मौजूद रहे। जियो न्यूज की खबर में यह जानकारी दी गई।

इससे पहले निवर्तमान प्रधान न्यायाधीश काजी फैज ईसा की सेवानिवृत्ति की पूर्व संध्या पर सम्मान में आयोजित पूर्ण अदालत ने विदाई पार्टी का आयोजन किया। इस दौरान जस्टिस याह्या ने नागरिकों के लिए कानून का शासन, शक्तियों के पृथक्करण के सिद्धांत की व्यापकता और एक न्यायाधीश की गरिमा और अदालत के सम्मान की रक्षा सुनिश्चित करने का वादा किया।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version