-अधिकारियों से तीन दिनों के अंदर मामले की जांच कर रिपोर्ट देने को कहा
रांची। जामताड़ा से कांग्रेस विधायक इरफान अंसारी के जरिये आदिवासी महिला और भाजपा प्रत्याशी सीता सोरेन के लिए अमर्यादित भाषा का प्रयोग किये जाने को लेकर राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग( एनसीएसटी) ने स्वतः संज्ञान लिया है।

जानकारी के अनुसार, आयोग ने मुख्य सचिव एल खियांग्ते, डीजीपी अजय कुमार सिंह, गृह, कारा एवं आपदा प्रबंधन विभाग की प्रधान सचिव वंदना दादेल, जामताड़ा के उपायुक्त कुमुद सहाय और एसपी डॉ. एहतेशाम वकारिब को आयोग ने नोटिस जारी कर तीन दिनों के अंदर मामले की जांच कर रिपोर्ट आयोग को देने कहा गया है ।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version