रांची। टिकट कटने से नाराज चल रहे भाजपा के वरिष्ठ नेता रविंद्र राय को बीजेपी ने झारखण्ड प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है।श्री राय बीजेपी के पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं।हाल के दिनों में उनके जेएमएम में जाने की चर्चा चली थी। रविंद्र राय वर्तमान में बीजेपी के ज्वाइनिंग कमेटी के संयोजक थे और प्रदेश कार्यसमिति में बतौर सदस्य की भूमिका में थे।

बीजेपी के नवनियुक्त कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के प्रति आभार जताते हुए कहा है कि जिस उम्मीद और विश्वास के साथ हमें जिम्मेदारी दी गई है, उसे हम पूरा करने की कोशिश करेंगे।बीजेपी प्रदेश कार्यालय में मीडियाकर्मियों से बात करते हुए कहा कि उनकी कोई नाराजगी नहीं थी और जो भी नाराज होकर चुनाव मैदान में खड़े हुए हैं, उनकी नाराजगी दूर करने की कोशिश की जायेगी। उन्होंने कहा कि 2014 में जितना हम सफल हुए थे उसे पार करने की कोशिश करूंगा। भारतीय जनता पार्टी ने झारखण्ड को जन्म दिया है उसे बर्बाद नहीं होने देंगे।

इधर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने रविंद्र कुमार राय को कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष बनाए जाने पर खुशी जताते हुए कहा है कि चूंकि प्रदेश अध्यक्ष चुनाव लड़ रहे हैं, वैसी स्थिति में संगठनात्मक कार्यों का निर्वाहन करने में परेशानी होती।इस वजह से उन्हें जिम्मेदारी दी गई है। संगठनात्मक कार्य का उनको अनुभव रहा है, जिसका फायदा पार्टी को मिलेगा।उन्होंने रविंद्र राय की नाराजगी और पार्टी द्वारा डैमेज कंट्रोल की कोशिश को खारिज करते हुए कहा कि चुनाव में संगठनात्मक कार्य देखने के लिए केंद्रीय नेतृत्व का यह फैसला उचित है।

रविंद्र राय बीजेपी के पुराने नेताओं में से एक हैं। 2011 में उन्हें पार्टी के द्वारा झारखण्ड की कमान सौंपी गई थी।बतौर प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र राय के नेतृत्व में बीजेपी ने झारखण्ड में लोकसभा चुनाव के दौरान उस समय 14 में से 12 सीट जीती थी और 2014 के विधानसभा चुनाव में भी सफलतापूर्वक चुनाव लड़ा गया और झारखण्ड में पहली बार बीजेपी ने बहुमत की सरकार बनाने में सफलता पाई थी।

रविंद्र राय 2014 में कोडरमा सीट से लोकसभा चुनाव जीतने में सफल रहे।इससे पहले बाबूलाल मरांडी की सरकार में रविंद्र राय झारखण्ड के खान और भूतत्व मंत्री थे और बाद में अर्जुन मुंडा सरकार के दौरान उद्योग और श्रम विभाग के कैबिनेट मंत्री बनाए गए थे। गिरिडीह के मरगोड़ा गांव में जन्मे रविंद्र राय का पारिवारिक पृष्ठभूमि राजनीतिक क्षेत्र से रही है, इसी वजह से झारखण्ड की राजनीति में इनकी खास पहचान रही है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version