रांची। झारखंड में मुख्य सचिव रैंक के अफसर अब स्कोडा की सवारी करेंगे। इस रैंक के अफसरों को स्कोडा ऑक्टेविया और स्कोडा सुपर्व कार मिलेगी। ये सभी वाहन बाह्य स्रोत से लिये जायेंगे। इसके लिए टेंडर जमा करने की अंतिम तिथि 21 अक्तूबर तक है। 25 अक्तूबर को शाम चार बजे टेंडर खोला जायेगा। वहीं प्रधान सचिव रैंक से लेकर सचिव रैंक तक के अफसर टोयटा इनोवा क्रिस्टा, हुंडई वरना, होंडा सिटी और वोक्सवैगन वर्चस की सवारी करेंगे।

डीसी, डीडीसी और डीएफओ करेंगे महिंद्रा स्कॉर्पियो और टाटा सफारी की सवारी
वहीं डीसी, डीडीसी और डीएफओ (भारतीय वन सेवा) के अफसरों को महिंद्रा स्कॉर्पियो और टाटा सफारी उपलब्ध करायी जायेगी। वहीं प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचल अधिकारी सहित परियोजना निदेशक, अपर जिला दंडाधिकारी, एसडीओ, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी और डीएसपी को महिंद्रा बोलेरो मिलेगी।

प्रधान जिला न्यायाधीश को मिलेगी हुंडई वरना
प्रधान जिला न्यायाधीश, ज्यूडिशियल अकादमी के डायरेक्टर और कुटुंब न्यायालय के प्रधान न्यायाधीश को हुंडई वरना, होंडा सिटी, और मारुति सियाज उपलब्ध करायी जायेगी। वहीं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी और जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सेक्रेटरी को डिजायर, हुंडई ओरा और होंडा अमेज उपलब्ध करायी जायेगी।

पुराने नियमों में संशोधन
वित्त विभाग द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि राज्य सरकार के अफसरों को नये मॉडल के वाहन उपलब्ध कराने के लिए नियमों में संशोधन किया गया है। सभी वाहन बाह्य स्रोत से लिये जायेंगे। विधि व्यवस्था, अपराध नियंत्रण, सहित अन्य प्रशासनिक कामों को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए नये वाहनों की आवश्यकता है।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version