रांची। बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं से झारखंड और झारखंड वासियों की तस्वीर बदल रही है। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है कि जहां ”हर घर नल से जल योजना” से लोगों की पानी की समस्या दूर हुई, वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना से सभी को अपना घर मिला। प्रधानमंत्री आयुष्मान भारत योजना से पांच लाख तक की मुफ्त स्वास्थ्य सुविधाओं की गारंटी मिली। प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से गरीब परिवारों को मुफ्त राशन मिल रहा है, ऐसी अनेकों योजनाएं हैं, जिससे झारखंड के विकास को एक नई तीव्र गति मिली है।

आदिवासियों के जीवन में हो रहे बदलाव
बाबूलाल ने लिखा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में आदिवासियों के जीवन में भी बदलाव हो रहे हैं। भाजपा ने प्रण लिया है कि झारखंड में हमारी सरकार बनते ही स्नातक और स्नातकोत्तर पास युवा साथियों को प्रतिमाह दो हजार रुपये भत्ता दिया जायेगा। हमारा प्रयास है कि युवाओं के आर्थिक बोझ को कम कर उन्हें पढ़ाई करने और भविष्य को संवारने के लिए प्रेरित किया जा सके। हेमंत सरकार ने पिछले चुनाव में स्नातक पास युवा साथियों को 5000 रुपये और स्नातकोत्तर पास युवाओं को 7000 रुपये बेरोजगारी भत्ता देना का वादा किया था। पांच साल बीत गये, लेकिन हेमंत सरकार ने युवाओं को एक भी रुपया नहीं दिया। युवाओं को यदि कुछ दिया तो सिर्फ अपमान और बेरोजगारी का दंश!

वोट के माध्यम से लूट और झूठ का होगा अंत : अमर बाउरी
नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि वोट के माध्यम से लूट और झूठ का अंत होगा! स्थितियां भयावह हैं। माटी-बेटी-रोटी खतरे में है। लैंड जिहाद और लव जिहाद से त्रस्त संथाल परगना के हिंदू खून के आंसू रो रहे हैं। क्षेत्र की डेमोग्राफी पूरी तरह बदल गयी है! आज संथाल परगना के लोग बारूद की ढेर पर बैठे हैं। आश्चर्य की बात यह है कि आजतक न तो मुख्यमंत्री, न स्थानीय सांसद और न ही मंत्रियों के मुख से एक शब्द निकला है। चंद वोटों के लिए इतनी बड़ी विपदा से झामुमो-कांग्रेस-राजद के नेत मुंह मोड़ रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version