रांची। झारखंड सरकार ने 28 सितंबर 2024 को संपन्न विभागीय प्रोन्नति समिति की बैठक की अनुशंसा के आलोक में झारखंड प्रशासनिक सेवा के 103 पदाधिकारी को अनुमंडल पदाधिकारी एवं समकक्ष कोटि से अपर समाहर्ता समकक्ष कोटि में पुनरीक्षित वेतनमान पीवी 3 15600, 39100 ग्रेड पे 7600 में प्रोन्नति प्रदान की है। इस संबंध में कार्मिक विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है।

इन्हें मिला प्रमोशन
सुधीर कुमार दास संजय पीएम कुजूर ,गौरांग महतो ,संजीव कुमार, वैभव कुमार सिंह, सुशील कुमार रंथु महतो, हीरा कुमार सुरेंद्र कुमार , जितेंद्र कुमार यादव, विष्णु देव कश्यप ,अरविंद कुमार, ओझा कुमार ,अभिनव स्वरूप, अविनाश पूर्णेन्दु ,शैलेश कुमार, रवीश राज सिंह , प्रभास कुमार दत्ता ,गिरजा शंकर महतो, श्वेता, श्वेता कुमारी, ज्ञान शंकर जायसवाल ,ओमप्रकाश मंडल, प्रभात रंजन चौधरी, संध्या मुंडू, अब्दुस समद इत्यादि।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version