पीडब्लूडी की नोटिस के बाद सहमे लोग
-गृहस्थी का सामान लेकर खाली कर रहे घर
-पीडब्लूडी की ओर से अवैध निर्माण का नोटिस
-समय समाप्त होने के बाद होगा बुलडोजर एक्शन
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच में विजयादशमी के दिन दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस में पत्थरबाजी के बाद भड़की हिंसा पर एक्शन की बारी है। महराजगंज कस्बा में पीडब्ल्यूडी द्वारा 23 घरों पर अवैध निर्माण की नोटिस चस्पा होने के बाद चिह्नित घरों के लोग शनिवार को अपनी गृहस्थी समेटने में जुट गए। सामान ठेलिया, ट्रैक्टर-ट्रॉली से लेकर रिश्तेदारों, नातेदारों के यहां रखवाया। सामान समेटने के समय कई लोगों की आंखें भर आईं। 17 अक्टूबर को नोटिस चस्पा कर पीडब्ल्यूडी ने तीन दिन के भीतर जवाब देने का समय चिह्नित गृह स्वामियों को दिया है।

कयास लगाया जा रहा है कि यह मियाद खत्म होने के बाद बुलडोजर की कार्रवाई देखने को मिल सकती है। दूसरी ओर दंगा प्रभावित महराजगंज कस्बे में अब हालात तेजी से सामान्य हो रहे है। पुलिस-प्रशासन के अधिकारी शनिवार को भी दिन भर इलाके का भ्रमण करते रहे। जोनल व सेक्टर मैजिस्ट्रेटों से उनके क्षेत्रो में सुरक्षा की जानकारी ली जाती रही।

अलग-अलग बैरकों में रखे गए आरोपित
महराजगंज कांड के गिरफ्तार मुख्य तीन आरोपितों को अलग-अलग बैरकों में रखा गया है। एनकाउंटर में जख्मी दो आरोपितों को जेल के अस्पताल में रखा गया है। जेल अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि बैरकों के बाहर सुरक्षा का पहरा कड़ा कर दिया गया है। जेल में निरुद्ध मोहम्मद फहीम काफी डरा और सहमा हुआ है।

शुक्रवार रात को नोटिस
बहराइच हिंसा के मुख्य आरोपी सरफराज और उसके सहयोगियों के घरों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए उत्तर प्रदेश पीडब्ल्यूडी ने शुक्रवार देर रात 23 घरों को नोटिस दिया। नोटिस में कहा गया है कि ये घर सरकारी जमीन पर अवैध रूप से बनाए गए हैं। अब नोटिस पाने वाले लोग खुद ही घर खाली कर सामान दूसरी जगह ले जा रहे हैं।

13 को हुई थी हिंसा
बहराइच जिले में 13 अक्टूबर को एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद इलाके में काफी हिंसा हुई। हिंसा फैलाने के मुख्य आरोपी सरफराज और उसके सहयोगियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें घरों को खाली करने के लिए नोटिस दिया गया है। पीडब्ल्यूडी की तरफ से शुक्रवार देर रात नोटिस मिलने के बाद अब इलाके के लोग अपने घरों को खाली कर रहे हैं। कुल 23 घरों पर नोटिस चस्पा किया गया है, जिनमें 20 घर मुसलमानों के और तीन हिंदू परिवारों के हैं।

नोटिस पर मचा हड़कंप
पीडब्ल्यूडी की तरफ से मिले नोटिस के बाद इलाके में हड़कंप का मचा हुआ है। स्थिति को सामान्य बनाए रखने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। मकान खाली करने वाली एक महिला ने बताया कि घरों को खाली करने का नोटिस मिला है, लेकिन अब पता नहीं कहां जाएंगे। एक अन्य व्यक्ति समीउल्लाह ने बताया कि नोटिस के कारण के बारे में उसे कुछ पता नहीं है। बिना किसी पूर्व सूचना के नोटिस चस्पा किया गया है।

न्याय की मांग
एक हिंदू परिवार ने कहा कि वह न्याय चाहता है। परिवार के सदस्यों ने कहा कि हम किसी भी मामले में नहीं बोले थे। जब दंगा भड़का तो हम बच्चों को घर में लेकर दरवाजा बंद करके बैठ गए थे। उसके बाद हमने यह भी नहीं देखा कि क्या हो रहा है और क्या नहीं हो रहा है। ऐसे में हमारा घर क्यों तोड़ा जा रहा है। इलाके में कई दुकानें और घर अवैध रूप से सरकारी जमीन पर बनाए गए हैं, जिन पर कार्रवाई की जा रही है। पीडब्ल्यूडी की तरफ से नोटिस मिलने के बाद लोग स्वयं ही दुकान और घरों के सामान खाली कर रहे हैं।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version