रांची। विधानसभा आम चुनाव को लेकर रांची जिला में स्वीप के तहत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। इसी कड़ी में मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी और उपायुक्त वरुण रंजन ने आर्यभट्ट सभागार मोरहाबादी परिसर से एलईडी (वर्चुअल रियलिटी) वैन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।

उपायुक्त ने बताया कि जिले में विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी सुनिश्चित कराई जा रही है। साथ ही मतदाताओं को जागरूक भी किया जा रहा है। इसी कड़ी में डिजिटल वैन को रवाना किया गया है, जो सात विधानसभा क्षेत्रों में घूम कर गांव, कस्बों, टोलों में जाकर वर्चुअल तकनीक के जरिए लोगों को मतदान और चुनावी प्रक्रिया के संबंध में जागरूक करेगा।

इस दौरान एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा, उप विकास आयुक्त दिनेश कुमार यादव, परीक्ष्यमान सहायक दण्डाधिकारी सह सहायक समाहर्ता, आदित्य पांडेय, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी उर्वशी पांडेय एवं अन्य उपस्थित थे।

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version