रांची। विधानसभा चुनाव को लेकर झारखंड पुलिस को चुनाव मोड में लाने की तैयारी शुरू हो गयी है। जल्द ही झारखंड में आचार संहिता लग सकती है। इसे देखते हुए 4 अक्टूबर( शुक्रवार) को सभी रेंज के डीआइजी और जिलों के एसपी के लिए एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम चुनाव आयोग के निर्देश पर आयोजित किया जा रहा है। धुर्वा स्थित मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम दिन के 11 बजे से शाम के 5.15 बजे तक चलेगा। निर्वाचन पदाधिकारी के रवि कुमार और आइजी अभियान एवी होमकर पुलिस अधिकारियों को प्रशिक्षण देंगे।
निर्वाचन आयोग के मैनुअल के तहत प्रशिक्षण दिया जायेगा
विधानसभा चुनाव स्वच्छ, निष्पक्ष, भयमुक्त और शांतिपूर्ण वातावरण में कराया जाना है। इसके लिए भारत निर्वाचन आयोग नयी दिल्ली से जारी मैनुअल के तहत ही प्रशिक्षण पर जोर दिया जा रहा है। प्रशिक्षण कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों को मतदानकर्मियों की सुरक्षा से लेकर बूथ की निगरानी तक की रणनीति से अवगत कराया जायेगा। उन्हें मतदान सामग्री की सुरक्षा, असामाजिक तत्वों, उपद्रवियों से निपटने के तरीके भी बताये जायेंगे। मतदाताओं को असुविधा न हो, उन्हें कोई मतदान से वंचित न कर पाये और कोई उन्हें अपने पक्ष में मतदान के लिए कोई दबाव बनाये, तो वैसे लोगों से कैसे निपटना है, इससे संबंधित प्रशिक्षण दिया जायेगा।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में शामिल होने वाले पुलिस अधिकारी
प्रशिक्षण कार्यक्रम में आइजी एवी होमकर, डीआइजी धनंजय सिंह, इंद्रजीत महथा, अश्विनी कुमार सिन्हा, अनूप बिरथरे, सुनील भास्कर, संजीव कुमार, सुरेंद्र कुमार झा, चौथे मनोज रतन, वाइएस रमेश सहित सभी जिलों के एसपी, एसएसपी शामिल होंगे।