डिप्टी डायरेक्टर प्रजेशकांत जैना की मौजूदगी में स्कूली छात्र ने फीता काटकर किया शुभारंभ
बरवाडीह। देश विदेश में खुले पार्क के तौर पर प्रसिद्ध पर्यटन स्थल बेतला नेशनल पार्क प्रजनन काल से बंद के बाद आज से पर्यटकों के लिए पूरे विधि विधान से पूजा अर्चना कर खोल दिया गया।बता दे कि प्रजनन काल के बाद पार्क खुलने का इंतज़ार कर रहे पर्यटकों और स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल देखा गया।उद्घाटन समारोह में पार्क के डिप्टी डायरेक्टर प्रजेशकांत जैना ने अपनी मौजूदगी में स्कूली छात्र रोहन कुमार के हाथों फीता काटकर पार्क का शुभारंभ किया। इस मौके पर वन विभाग के रेंजर उमेश दुबे,रेंजर अजय टोप्पो ,वनपाल,वनरक्षी व स्थानीय जनप्रतिनिधि बड़ी संख्या में मौजूद रहे।पूजा-अर्चना के उपरांत पार्क परिसर में पर्यावरण संरक्षण एवं वन्यजीव सुरक्षा को लेकर जागरूकता संदेश भी दिया गया।डिप्टी डायरेक्टर जैना ने बताया कि बरसात के दौरान सुरक्षा कारणों से पार्क को बंद रखा गया था। अब मौसम अनुकूल हो गया है, इसलिए इसे पर्यटकों के लिए दोबारा खोल दिया गया है। उन्होंने कहा कि इस सीजन में पर्यटक हाथी, हिरण, भालू समेत कई दुर्लभ वन्य जीवों और पक्षियों को देखने का आनंद ले सकेंगे।उन्होंने आगे बताया कि पर्यटकों की सुविधा के लिए पार्क में सफारी वाहनों, प्रशिक्षित गाइड, सुरक्षा व्यवस्था और साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दिया गया है। साथ ही पर्यावरण को स्वच्छ रखने की अपील भी की गई।

जाने पूरी जानकारी किंतना चुकाना पड़ेगा घूमने के लिए पैसे…
पार्क में प्रवेश के लिए पर्यटकों को 2450₹ चुकाने होंगे।इसमें प्रवेश शुल्क 700₹,ओपन सफारी 1100₹,पार्क रख-रखाव 300₹,गाइड 300₹ और परिचालन- 50₹ शामिल हैं।

सिर्फ सफारी वाहन का ही इस्तेमाल होगा पार्क घूमने मे…
प्रबंधन ने अब बंद वाहनों के पार्क में प्रवेश पर सख्त पाबंदी लगा दी है। नतीजतन पर्यटक अब सिर्फ और सिर्फ विभागीय अनुमति प्राप्त ओपन सफारी वाहनों से ही पार्क की सैर कर पाएंगे।पहला शिफ्ट 06:00 बजे ,07:40 बजे 09:10 बजे 10:40 दूसरा शिफ्ट 02:00 बजे से 05:30 तक इन और 06:30 आउट का समय निर्धारित किया गया है।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version