रांची। लोक आस्था के महापर्व छठ को लेकर नगर निगम के प्रशासक सुशांत गौरव ने गुरूवार को धुर्वा डैम, बटन तालाब, शालीमार तालाब धुर्वा, जगन्नाथपुर तालाब सहित विभिन्न तालाबों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने घाटों की सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, सुरक्षा उपायों और श्रद्धालुओं की सुविधाओं सहित अन्य‍ समस्याओं पर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया।

मौके पर प्रशासक सुशांत गौरव ने कहा कि लोक आस्था का महापर्व छठ अब निकट है। इसलिए सभी संबंधित पदाधिकारी-कर्मी शेष बचे कार्यों को युद्धस्तर पर पूरा करें। ताकि श्रद्धालुओं को एक स्वच्छ, सुरक्षित और सुगम वातावरण में बेहतर अनुभव प्राप्त हो सके। बटन तालाब के निरीक्षण के क्रम में खास तौर पर सफ़ाई व्यवस्था संतोषजनक पाई गई। प्रशासक ने निर्देश दिया कि सफ़ाई कार्य निरंतर अभियान के रूप में जारी रहे। उन्होंने घाट की सीढ़ियों पर नाम या नंबर लिखने वालों पर कार्रवाई करने, सीढ़ियों की पेंटिंग का कार्य जल्‍द पूरा करनेे, विशेष प्रकाश व्यवस्था ससमय सुनिश्चित करने, सुरक्षा की दृष्टिकोण से बैरिगेटिंग कार्य को पूरा करने, तालाब परिसर में क्षतिग्रस्त सड़क के निकट बोलार्ड लगाकर बैरिगेटिंग करने का निर्देश दिया।

वहीं शालीमार तालाब, धुर्वा में उन्होंने सफ़ाई व्यवस्था भी संतोषजनक पाया। इसी तरह जगन्नाथपुर तालाब में युद्धस्तर पर सफ़ाई अभियान चलाने कार निर्देश दिया। धुर्वा डैम में भी निगम प्रशासक ने सफ़ाई व्यवस्था संतोषजनक पाया। निरीक्षण के दौरान उप प्रशासक गौतम प्रसाद साहू, सहायक प्रशासक, स्वच्छता शाखा, अभियंत्रण के अधिकारी सहित निगम के अन्‍य कर्मी मौजूद थे।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version