हजारीबाग। उप विकास आयुक्त (डीडीसी) इश्तियाक अहमद की अध्यक्षता में बुधवार को ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा बैठक समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में हुई। बैठक में मनरेगा योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, अम्बेडकर आवास योजना, अबुआ आवास योजना, बिरसा कूप संवर्धन योजना, डोभा निर्माण, आंगनबाड़ी योजना, बिरसा हरित ग्राम योजना और जेएसएलपीएस के अंतर्गत संचालित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई।
इस दौरान उप विकास आयुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी सप्ताह में कम से कम दो दिन क्षेत्र भ्रमण कर योजनाओं का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया। उन्होंने मनरेगा योजना में जेसीबी मशीन का उपयोग न हो यह सुनिश्चित करने और पकड़े जाने पर कानूनी कार्रवाई करने को कहा। उन्होंने पदमा प्रखंड में योजनाओं की प्रगति पर विशेष बल देने और बीपीओ एवं रोजगार सेवकों को भी क्षेत्र भ्रमण कर कार्यों की निगरानी करने का निर्देश अधिकारियों को दिया। पंचायत समिति के कार्यों में पिछड़े पंचायतों को चिन्हित कर उनकी प्रगति तेज करने पर जोर दिया गया।
बैठक में जेएसएलपीएस, आदि कर्मयोगी अभियान, स्वच्छ भारत मिशन, दीदीबाड़ी योजना, बिरसा कूप सिंचाई योजना जैसे महत्वपूर्ण कार्यक्रमों को प्राथमिकता देने का निर्देश दिया गया। वहीं सभी अधिकारियों को गांवों को ओडीएफ प्लस बनाने, पीडी जनरेशन और वर्मी कम्पोस्ट से संबंधित कार्यों में सक्रियता दिखाने को कहा गया। बैठक में प्रशिक्षु आईएएस, डीआरडीए निदेशक, डीपीआरओ, सभी बीडीओ, बीपीओ, बीपीएम एवं विभिन्न योजनाओं के समन्वयक सहित अन्य कर्मी उपस्थित रहे।