पश्चिमी सिंहभूम। पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराइकेला बाजार में रविवार रात हुए सड़क हादसे में झारखंड नायक नामक व्यक्ति की मौत हो गई। इस हादसे से आक्रोशित ग्रामीणों ने सोमवार सुबह से रांची-चाईबासा मुख्य मार्ग (एनएच-75ई) को कराइकेला थाना के समीप जाम कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि मृतक के परिवार को उचित मुआवजा दिया जाए और घटना के लिए जिम्मेदार वाहन चालक को तुरंत गिरफ्तार किया जाए। उनका आरोप है कि क्षेत्र में लगातार सड़क दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई ठोस कदम नहीं उठाया जा रहा है।
सड़क जाम के कारण रांची-चाईबासा मार्ग पर यातायात पूरी तरह ठप हो गया है और दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। ग्रामीणों ने स्पष्ट कहा है कि जब तक उनकी सभी मांगें पूरी नहीं होंगी, वे जाम नहीं हटाएंगे।
घटना की सूचना मिलते ही कराइकेला थाना प्रभारी अंकित कुमार दल बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने का प्रयास किया, मगर प्रदर्शनकारी अपनी मांगों पर अड़े हुए हैं। पुलिस प्रशासन स्थिति को नियंत्रित करने और मार्ग को खाली कराने की कोशिश में जुटा है, हालांकि सफलता नहीं मिल सकी थी। खबर लिखे जाने तक सड़क जाम है।