जमशेदपुर। आनंद मार्ग यूनिवर्सल रिलीफ टीम ग्लोबल की ओर से 29 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चार दिवसीय रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। पर्व-त्योहार के दौरान रक्त की कमी को देखते हुए प्रतिदिन चार घंटे चलने वाले इस शिविर में कुल 85 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। अंतिम दिन विजयदशमी, विश्व अहिंसा दिवस एवं गांधी जयंती के अवसर पर विशेष रक्तदान सत्र आयोजित किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया।
शुक्रवार को आयोजक सुनील आनंद ने बताया कि रक्तदाता मानसिक वृत्तियों पर विजय प्राप्त कर निस्वार्थ भाव से रक्तदान करते हैं। उनका कहना था कि ऐसे रक्तदाता ईश्वर कोटि के मनुष्य हैं, जो दूसरों के स्वास्थ्य लाभ के लिए त्याग का प्रतीक बनते हैं। आनंद मार्ग की मान्यता के अनुसार, जो व्यक्ति 50 मानसिक वृत्तियों पर नियंत्रण प्राप्त करता है, वही सच्चे अर्थों में सेवा का अधिकारी होता है।
कार्यक्रम के दौरान 200 पौधों का वितरण भी किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया गया। रक्तदाताओं को सम्मानित करते हुए टाटा वर्कर्स यूनियन टेक्नोलॉजी सर्विसेज, ट्यूब डिवीजन के कमिटी मेंबर ज्ञान रंजन श्रीवास्तव ने पौधा और प्रशस्ति पत्र प्रदान किया। आयोजन में युवाओं की भागीदारी सराहनीय रही।