नवादा। बिहार विधानसभा आम निर्वाचन के तहत नवादा जिले के सभी विधानसभा क्षेत्रों में नामांकन पत्रों की संवीक्षा की गई। संवीक्षा के दौरान निर्वाची पदाधिकारियों ने सभी उम्मीदवारों के नामांकन पत्रों, शपथ-पत्रों एवं आवश्यक दस्तावेजों की विधिवत जांच की। जिन उम्मीदवारों के नामांकन पत्र निर्वाचन आयोग के निर्देशों के अनुरूप नहीं पाए गए, उनके नामांकन पत्रों को बुधवार को नियमानुसार अस्वीकृत किया गया।
सभी विधानसभा क्षेत्रों – नवादा, हिसुआ, रजौली, गोविंदपुर तथा वारिसलीगंज में यह प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूर्ण कर ली गई है। नाम वापसी की तिथि 23.10.2025 निर्धारित है, जिसके बाद उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जाएगी।
विधानसभा-वार संवीक्षा की स्थिति निम्नवत् है :-
1. 235 – रजौली (अ.जा.) विधानसभा क्षेत्र – नामांकन कुल 14, जिसमें 3 प्रत्याशियों (राकेश कुमार, मिथिलेश राजवंशी एवं गुड्डी कुमारी) के नामांकन पत्र नियमानुसार अस्वीकृत किए गए।
2. 236 – हिसुआ विधानसभा क्षेत्र – नामांकन कुल 15, जिसमें एक प्रत्याशी (एहतेशान कैसर) का नामांकन नियमानुसार अस्वीकृत किया गया।
3. 237 – नवादा विधानसभा क्षेत्र – नामांकन कुल 17, जिसमें 3 प्रत्याशियों (नरेश रविदास, प्रदीप प्रसाद एवं रंजीत शर्मा) के नामांकन पत्र नियमानुसार अस्वीकृत किए गए।
4. 238 – गोविंदपुर विधानसभा क्षेत्र – नामांकन कुल 17, जिसमें 7 प्रत्याशियों (कृतिपाल सिंह, मनोज कुमार, कमलेश प्रसाद, कमलेश कुमार, रामस्वरूप राजवंशी, जयनंदन दास एवं मो इफ्तेखार अहमद) के नामांकन पत्र नियमानुसार अस्वीकृत किए गए।
5. 239 – वारिसलीगंज विधानसभा क्षेत्र – नामांकन कुल 14, जिसमें 4 प्रत्याशियों (बब्लू मालाकार, सकलदेव यादव, गनौरी पंडित एवं महेश रविदास) के नामांकन पत्र नियमानुसार अस्वीकृत किए गए हैं।