– पिछले 4 महीने में शेयर बाजार की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त
नई दिल्ली। शुक्रवार यानी 17 अक्टूबर को खत्म हुए कारोबारी सप्ताह में घरेलू शेयर बाजार लगातार तीसरे सप्ताह मजबूती के साथ कारोबार करने के बाद बंद हुआ। इस सप्ताह बीएसई का सेंसेक्स 1,451.37 अंक यानी 1.75 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी के साथ 83,952.19 अंक के स्तर पर बंद हुआ। इसी तरह निफ्टी ने साप्ताहिक आधार पर 424.50 अंक यानी 1.67 प्रतिशत उछल कर 25,709.85 अंक के स्तर पर पिछले सप्ताह के कारोबार का अंत किया।

शेयर बाजार के मजबूत होने में घरेलू संस्थागत निवेशकों की लगातार खरीदारी, विदेशी संस्थागत निवेशकों की खरीदार के तौर पर बाजार में वापसी, कच्चे तेल की कीमत में आई गिरावट और अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दरों में एक बार फिर कटौती करने का संकेत दिए जाने को मुख्य कारण माना जा रहा है। इसी कारण घरेलू शेयर बाजार पिछले 4 महीने की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त दर्ज करने में सफल रहा। यह स्थिति भी तब रही, जब अमेरिका में जारी शटडाउन की वजह से वैश्विक स्तर पर चिंता बनी हुई है। इसी तरह अमेरिका और चीन के बीच एक बार फिर शुरू हुए व्यापारिक तनाव ने भी पूरी दुनिया में डर का माहौल बना दिया है, जिसकी वजह से निवेशक सतर्क होकर कारोबार कर रहे हैं।

शुक्रवार को खत्म हुए सप्ताह के दौरान बीएसई का लार्ज कैप इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 1.5 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल महिंद्रा एंड महिंद्रा, अदानी पावर, नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल इंश्योरेंस कंपनी, वारी एनर्जीज और एशियन पेंट्स के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर वोडाफोन आइडिया, इंफोसिस, विप्रो, सीमेंस एनर्जी इंडिया, इंडस टावर्स, पॉलिकैब इंडिया, इंडियन ओवरसीज बैंक और पंजाब नेशनल बैंक के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

पिछले सप्ताह के कारोबार के दौरान बीएसई के मिडकैप इंडेक्स में साप्ताहिक आधार पर सपाट स्तर पर कारोबार होता हुआ नजर आया। इस इंडेक्स में शामिल वर्लपूल ऑफ इंडिया, ओला इलेक्ट्रिक मोबिलिटी, गोदरेज प्रॉपर्टीज, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल सर्विसेज, परसिस्टेंट सिस्टम्स, सोना बीएलडब्ल्यू प्रेसीजन फोर्जिंग्स और ओबेरॉय रीयल्टी के शेयर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए। दूसरी ओर, पीबी फिनटेक, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स, बंधन बैंक, यस बैंक, ऑरेकल फाइनेंशियल सर्विसेज सॉफ्टवेयर, डिक्सन टेक्नोलॉजीज, ग्लेनमार्क फार्मास्यूटिकल्स, गो डिजिट जनरल इंश्योरेंस और टाटा टेक्नोलॉजीज के शेयर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए।

बीएसई का स्मॉल कैप इंडेक्स पिछले सप्ताह के कारोबार में 0.60 प्रतिशत की साप्ताहिक गिरावट के साथ बंद हुआ। इस इंडेक्स में शामिल लोटस चॉकलेट कंपनी, मैगेलैनिक क्लाउड, वीएल ई गवर्नेंस एंड आईटी सॉल्यूशंस, धनसारी वेंचर्स और वालचंद नगर इंडस्ट्रीज के शेयरों में साप्ताहिक आधार पर 15 से 25 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गई। दूसरी ओर स्टेलियन इंडिया फ्लोरोकेमिकल्स, जीएम ब्रेवरीज, शेयर इंडिया सिक्योरिटीज, तत्व चिंतन फार्मा केमिकल्स और एमटीएआर टेक्नोलॉजीज के शेयर साप्ताहिक आधार पर 21 से 41 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद होने में सफल रहे।

सेक्टोरल फ्रंट को देखें, तो पिछले सप्ताह के कारोबार में निफ्टी का रियल्टी इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 4 प्रतिशत की मजबूती हासिल करने में सफल रहा। इसी तरह कैपिटल मार्केट इंडेक्स भी पूरे सप्ताह के कारोबार के दौरान 4 प्रतिशत उछल गया। इसके अलावा निफ्टी का एफएमसीजी इंडेक्स 3 प्रतिशत और निफ्टी का ऑटोमोबाइल इंडेक्स 2 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी के साथ बंद हुआ। दूसरी ओर, निफ्टी का मीडिया इंडेक्स पूरे सप्ताह के कारोबार के बाद सबसे अधिक 2.7 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ। वहीं आईटी इंडेक्स पिछले सप्ताह के कारोबार में 1.8 प्रतिशत टूट गया। इसी तरह मेटल और पीएसयू बैंक इंडेक्स साप्ताहिक आधार पर 0.5 प्रतिशत की कमजोरी के साथ बंद हुए।

Share.
Leave A Reply

Exit mobile version