नई दिल्ली। घरेलू बाजार ने गुरुवार को कमजोर शुरुआत की; सेंसेक्स 12 अंक ऊपर 85,150 खुला, लेकिन बिकवाली ने पहले घंटे में ही 282 अंक की चपत लगा दिया और इंडेक्स 84,856 पर आ गया। निफ्टी भी 27 अंक के गैप-डाउन के साथ 26,004 से शुरू होकर 104 अंक लुढ़क कर 25,928 तक फिसल गया।
HDFC बैंक, टीसीएस, डॉ रेड्डीज व HCL टेक 0.12-1.03% चढ़े, जबकि HUL, श्रीराम फाइनेंस, मैक्स हेल्थकेयर, टाटा कंज्यूमर व NTPC 1.07-1.62% टूटे। BSE पर 2,253 शेयरों में कारोबार हुआ; 748 हरे, 1,505 लाल। सेंसेक्स पैक में केवल 3 शेयर बढ़त पर, 27 गिरावट पर; निफ्टी के 50 में 5 हरे, 45 लाल।
पिछले दिन मंगलवार को सेंसेक्स 503 अंक लुढ़का था और निफ्टी 143 अंक गिर कर 26,032 पर बंद हुआ था। विश्लेषकों के मुताबिक, आज का प्रेशर वैश्विक कमजोरी और F&O एक्सपायरी से जुड़ी हेजिंग से आ रहा है। अगले सप्तार तक 25,800-26,200 का रेंज बना रह सकता है।
Share.
Leave A Reply

Exit mobile version