पटना: बिहार में लोकआस्था के महापर्व छठ के दौरान अलग-अलग हादसों में आज 33 लोगों की मौत हो गयी तथा पांच अन्य लापता हो गये । पुलिस सूत्रों ने बताया कि पटना और समस्तीपुर में छह-छह ,मुजफ्फरपुर में पांच ,पूर्णिया और सहरसा में तीन-तीन कटिहार और बेगूसराय में दो-दो ,भोजपुर ,मधेपुरा ,मुंगेर,भागलपुर,सीतामढ़ी और बक्सर में एक-एक लोगों की मौत हो गयी । वहीं खगड़िया में तीन और बक्सर में दो लोगों के डूबकर मरने की आशंका है ।
समस्तीपुर से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार बिहार में पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर रेल मंडल के रामभद्रपुर रेलवे स्टेशन के निकट आज सुबह स्वतंत्रता सेनानी ट्रेन से तीन लोगों की कटकर मौत हो गयी । मंडल रेल प्रबंधक सुधांशु शर्मा ने बताया कि रामभद्रपुर स्टेशन के गुमटी संख्या-8 सी के निकट छठव्रती के परिजन बड़ी संख्या में रेलवे ट्रैक पर खड़े थे तभी नई दिल्ली से दरभंगा जा रही 12562 स्वतंत्रता सेनानी ट्रैन की चपेट मे आ जाने के कारण रबीना कुमारी(12 ),सत्यम कुमार(17) और महेन्द्र राय(50 वर्ष) की मौत हो गई तथा रामचन्द्र राय और शमशेर नदाफ गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को दरभंगा मेडकिल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है ।
समस्तीपुर जिले के घटहो थाना क्षेत्र के महादेवमठ घाट के निकट बलान नदी में स्नान करने के क्रम में धर्मवीर कुमार (12) की डूबकर मौत हो गयी । इसी तरह जिले के सिंघिया थाना क्षेत्र के दीहाधूपकही गांव स्थित तालाब में शिवम कुमार (18) जब स्नान कर रहा था तभी गहरे पानी में डूबकर उसकी मौत हो गयी । जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के विद्यापतिनगर गांव में पोखर में डूबकर 14 वर्षीय बालक की मौत हो गयी । मृतक की पहचान नही की जा सकी है । मुजफ्फरपुर से प्राप्त समाचार के अनुसार जिले के मनियारी थाना क्षेत्र के छितरौली गांव के निकट कदाने नदी में आज सुबह स्नान करने के दौरान कृष्णा कुमार (14) और अंजली कुमारी (13) की डूबकर मौत हो गयी ।इसी तरह जिले के मिठनपुरा थाना क्षेत्र के मोहनसहनी टोला के निकट बूढ़ी गंडक नदी में जब दो युवक स्नान कर रहे थे तभी उनकी भी डूबकर मौत हो गयी । मृतकों की पहचान जयकांत कुमार (14) और मिंटू कुमार (15) के रूप में की गयी है ।
पूर्णिया से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले में अलग-अलग दुर्घटनाओं में तीन युवकों की डूबकर मौत हो गयी । जिले के जानकीनगर थाना के रूपौली गांव के निकट तालाब में स्नान करने के दौरान नलकांत कुमार (23) गहरे पानी में डूब गया । इस दुर्घटना में नलकांत की मौके पर हीं मौत हो गयी । वहीं जिले के सदर थाना क्षेत्र स्थित नहर में स्नान करने के क्रम में के.पासवान (23) की जबकि रघुवंशपुर पुलिस आउट पोस्ट के रंगरा गांव के निकट रंजीत मंडल (18) की नहर में डूबने से मौत हो गयी है । तीनों शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है । सहरसा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के सलखुआ थाना क्षेत्र में आज दो लोगों की तालाब में डूबकर मौत हो गयी। जिले के मट्ठा गांव निवासी आरती कुमारी (14) छठ का अर्घ्य देने के दौरान तालाब में थी तभी गहरे पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गयी । वहीं प्रियनगर गांव निवासी श्रवण कुमार (13) की भी तालाब में डूबकर मौत हो गयी ।
बिहार में कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक के निकट राष्ट्रीय उच्चपथ संख्या 31 पर आज ट्रक की चपेट में आने से एक किसान की मौत हो गयी । जिले के फुलवरिया गांव निवासी और किसान रामनरेश चौरसिया (50) सड़क पार कर रहा था तभी फुलवरिया चौक के निकट तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी । दुर्घटना के बाद ट्रक का चालक वाहन समेत फरार हो गया । शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है । पुलिस सूत्रों ने बताया कि इसी जिले के कदवा थाना के बेदा गांव निवासी मनोज राय (18) छठ पूजा के दौरान तालाब में स्नान कर रहा था तभी गहरे पानी में डूब जाने से उसकी मौत हो गयी ।
मधेपुरा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार जिले के फुलौत पुलिस आउट पोस्ट के अजजेभा गांव में पानी से भरे खड्ड में मुरली साह (18) स्नान कर रहा तभी उसकी डूबकर मौत हो गयी ।
बक्सर जिले के नया भोजपुर थाना क्षेत्र के सिमरी नया भोजपुर मुख्य मार्ग परआज सड़क दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गयी ।आशापडरी गांव निवासी विजित दुबे (15) सड़क पार कर रहा था तभी अज्ञात वाहन की चपेट में आने से उसकी मौके पर ही मौत हो गयी ।
खगड़िया जिले के चौथम थाना क्षेत्र के लगमाभरपुरा गांव के निकट बागमती नदी में आज तीन युवकों के डूबकर मरने की आशंका है ।छठ पूजा पर सुबह का अर्घ्य देने के दौरान लगमाभरपुरा गांव के तीन युवक कुणाल कुमार (15) ,विनय कुमार (16) और राजीव कुमार (16) बागमती नदी में स्नान कर रहे थे तभी तीनों तेज बहाव में बह गये ।