नयी दिल्ली: बीसीसीआई के शीर्ष अधिकारी इस बात से राहत महसूस कर रहे हैं कि इंग्लैंड और भारत के बीच टेस्ट सीरीज कल से राजकोट में कार्यक्रम के मुताबिक शुरू होगी। बीसीसीआई के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा, ‘‘बीसीसीआई खुश हैं और इस आदेश से राहत महसूस कर रहा है। हम उच्चतम न्यायालय का सम्मान करते हैं और हम शुक्रिया अदा करते हैं कि शीर्ष अदालत ने हमारी स्थिति को समझा और हमें राहत प्रदान की।’’
अधिकारी ने कहा, ‘‘यह बहुत बड़ी राहत है कि उच्चतम न्यायालय ने सीरीज के लिये हरी झंडी दी।“