भारत के सबसे धाकड़ बल्लेबाजों में से एक वीरेन्द्र सहवाग दुनिया के उन चंद बल्लेबाजों में से हैं जिन्होंने अपने पहले टेस्ट मैच में ही शतक जड़ा था.

. 3 नवंबर 2001 को वीरेन्द्र सहवाग ने अपने पहला टेस्ट मैच दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था .

. वीरेन्द्र सहवाग ने अपने पहले टेस्ट मैच में ही शतक जमाया था.

. अपने पहले टेस्ट मैच में वीरेन्द्र सहवाग ने सचिन तेंदुलकर के साथ मिलकर 5वें विकेट के लिए 220 रनों की साझेदारी की थी.

. वीरेन्द्र सहवाग के शतक के बाद भी भारत वह मैच दक्षिण अफ्रीका से हार गया था.

. वीरेन्द्र सहवाग से साल 1999 में वनडे करियर की शुरुआत की थी.

. साल 2001 में न्यूजीलैंड के खिलाफ सहवाग ने मात्र 69 गेंदों में ही शतक जड़ा था.

. साल 2004 में पाकिस्तान के मुल्तान में वीरेन्द्र सहवाग ने 278 गेंदों पर 319 रन बनाए थे.

सहवाग का यह तिहरा शतक पहली बार किसी भारतीय बल्लेबाज का तिहरा शतक था.

मुल्तान में तिहरा शतक जमाने के बाद सब वीरेन्द्र सहवाग को मुल्तान का सुल्तान कहने लगे.

. साल 2008 में चेन्नई में वीरेन्द्र सहवाग ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ मात्र 278 गेंदों में 319 रनों की पारी खेली थी.

सबसे तेज तिहरा शतक जमाने का रिकार्ड वीरेन्द्र सहवाग के नाम ही है.

. वीरेन्द्र सहवाग दुनिया के उन चार बल्लेबाजों में शामिल में शामिल हैं जिन्होंने दो तिहरे शतक जड़े हैं.

. वीरेन्द्र सहवाग ने अपने 12 साल के टेस्ट करियर के दौरान छह दोहरे शतक जड़े.

. वीरेन्द्र सहवाग ने अपने 104 टेस्ट मैचों में 23 शतक और 32 अर्द्धशतकों की बदौलत 49.34 के औसत से 8586 रन बनाए.

फ्रेंड ने Whatsapp पर कर दिया ब्लॉक तो खुद को ऐसे करें अनब्लॉक

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version