रांची का ऐतिहासिक मोरहाबादी मैदान इनदिनों अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के रंग में रंग गया है. एबीवीपी के चार दिवसीय राष्ट्रीय अधिवेशन के लिए पूरे मैदान में तैयारियां जोरों पर है. चप्पे – चप्पे पर परिषद के झंडे लहरा रहे हैं.

एबीवीपी के राष्ट्रीय अधिवेशन की शुरुआत 30 नवम्बर को होगी, जो 3 दिसम्बर तक चलेगा. अधिवेशन का उद्घाटन केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा करेंगे. पहले इस कार्यक्रम का उद्घाटन केन्द्रीय मानव संसाधन मंत्री प्रकाश जावड़ेकर करने वाले थे.

दो दिसम्बर को इस अधिवेशन में हिस्सा लेने क्रिकेटर सुरेश रैना और पहलवान सुशील कुमार रांची आएंगे. दो दिसम्बर को ही सीएम रघुवर दास भी इसमें शरीक होंगे.

बीजेपी के सांसद रवीन्द्र राय की माने तो ये उनके लिए गौरव के पल हैं कि सूबे में एबीवीपी का राष्ट्रीय अधिवेशन हो रहा है. हजारीबाग के बीजेपी विधायक मनीष जयसवाल के मुताबिक ये पूरे छात्र जीवन को एक बार फिर महसूस करने का मौका होगा. दरअसल झारखंड बीजेपी के कई शीर्ष नेता एबीवीपी के सदस्य रह चुके हैं.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version