काबुल: काबुल में विवाह आयोजन स्थल के बाहर एक आत्मघाती हमलावर ने खुद को उड़ा लिया, जिससे कम से कम सात लोगों की मौत हो गई। हमले के समय आयोजन स्थल में एक समारोह चल रहा था।
काबुल के पुलिस प्रवक्ता अब्दुल बशीर मुजाहिद ने ‘एएफपी’ को बताया कि हमलावर ने इमारत के अंदर घुसने की कोशिश की थी लेकिन सुरक्षा जांच चौकी पर ही उसे रोक लिया गया, जहां उसने खुद को विस्फोटक से उड़ा लिया। मुजाहिद ने कहा, ‘‘हताहत हुए लोगों में हमारे कई पुलिसकर्मी शामिल हैं।’’