बारात में फोड़े गए पटाखे से बासुकीनाथ बाजार में बुधवार देर रात भीषण आग लग गई। गुरुवार सुबह तक 20 दुकानें जलकर राख हो गईं। अगलगी के बीच बड़ा धमाका भी हुआ। आशंका है कि यह धमाका गैस सिलिंडर फटने से हुआ। इस अग्निकांड में 20 से 25 लाख के नुकसान का है अनुमान है। रात तीन बजे से वहां अफरातफरी का माहौल था।
जरमुंडी विधायक बादल पत्रलेख ने घटनास्थल का जायजा लिया। इस दौरान प्रभावित दुकानदारों ने मुआवजा की मांग की। दमकल के डेढ़ घण्टे विलंब से पहुंचने पर भी लोगों ने सवाल उठाया।
स्थानीय लोगों ने खुद जोखिम उठाते हुए आग पर काबू पाने की कोशिश की। फायर ब्रिगेड दुमका से पहुंचने में डेढ़ घंटे से अधिक का समय लगा, तब तक 20 दुकानें स्वाहा हो चुकी थीं। प्रारंभिक जांच में बारात में हुई आतिशबाजी के दौरान पटाखे की चिंगारी से आग लगने की बात सामने आई है। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी दुकानदारों से बातकर क्षति का आकलन कर रहे हैं।