लातेहार में आठ साल का छात्र दीपक नारायण एक महिला मानव तस्कर की गिरफ्त से छुटने में कामयाब हो गया. दरअसल छात्र दीपक जब भटक कर बरवाडीह स्टेशन ट्रेन से पहुंचा तब रेल पुलिस ने उसे अपने कब्जे में ले लिया. छात्र से पूछताछ में पता चला कि वह पतरातू का रहने वाला है और डॉन बास्को प्राइवेट स्कूल में पढ़ाई करता है.

पुलिस के अनुसार छात्र ने कहा कि वह स्कूल से अपने घर कॉपी लेने जा रहा था. तभी सुनसान इलाका देख एक महिला उसे बहला फुसला कर अपने साथ पतरातू स्टेशन ले आई. फिर उसे ट्रेन में साथ बैठाकर कहीं ले जाने लगी. लेकिन राय स्टेशन आने पर वह महिला उसी स्टेशन पर छात्र को ट्रेन में छोड़ कर उतर गई. इसका पता नहीं कि स्टेशन पर उतरकर वह महिला कहां गई.

घटना के बारे में आरपीएफ इंस्पेक्टर दीपक कुमार ने कहा कि दोपहर में बरवाडीह स्टेशन पर डॉन बास्को का एक छात्र स्कूल ड्रेस पहने हुए लावारिस हालत में मिला. पूछताछ में पता चला कि कोई महिला उसे ट्रेन से कहीं ले जा रही थी. मगर रास्ते में वह महिला उसे ट्रेन में छोड़ गायब हो गई. आगे पूछने पर छात्र ने कहा कि वह महिला पतरातू के सौंडा बस्ती में रहती है. इस पूछताछ के बाद छात्र से घर का पता लेकर उसके गार्जियन को बुलाया गया और उन्हें सुपुर्द कर दिया गया. इंस्पेक्टर ने कहा कि परिजनों ने कहा कि उन्हें घटना को लेकर कोई शिकायत नहीं है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version