कोडरमा के डोमचांच थाना क्षेत्र के ढोढाकोला से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया गया है. विस्फोटक के साथ पुलिस के हाथ शराब बनाने के उपकरण और स्पिरिट भी लगे हैं. हालांकि मौके पर
से किसी की गिरफ्तारी नहीं हो पाई.

जानकारी के अनुसार पुलिस को ढोढाकोला इलाके में अवैध देशी शराब बनाने की सूचना मिली थी. इसके बाद छापेमारी करने पहुंचे एसडीओ और उत्पाद विभाग की टीम को एक खंडहरनुमा भवन के दो कमरों में ताला जड़ा मिला. ताला तोड़ने के बाद दोनों कमरों से न सिर्फ विस्फोटक का जखीरा मिला बल्कि शराब बनाने के उपकरण, देशी शराब पैक करने के पाउच व एक ड्रम स्पिरिट भी मिला.

इस बारे में कोडरमा के एसडीओ प्रभात कुमार बरदियार ने कहा कि सूचना मिलने के बाद उत्पाद विभाग की टीम के साथ छापेमारी के लिए पुलिस की टीम गई. मौके पर से 10 पेटी जिलेटीन, 2 पेटी डिटोनेटर, 12 बोरी अभ्रक, एक ड्रम स्पिरिट तथा दो रोल पाउच बनाने के प्लास्टिक बरामद हुए हैं. उन्होंने कहा कि घटना स्थल से कुछ खाली ड्रम भी मिले जिनसे स्पिरिट के गंध आ रहे थे. छापेमारी के समय वहां कोई मौजूद नहीं था. फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है और इसमें लिप्त लोगों को ढूंढ़ने में लगी हुई है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version