जम्मू कश्मीर के बांदीपुरा में सेना और आतंकियों के बीच एनकाउंटर की खबर है। इसमें सुरक्षाबलों ने पांच आतंकियों को मार गिराया है। इस एनकाउंटर में एक आईएएफ गार्ड शहीद और दो जवान घायल हुए हैं।
प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, यह एनकाउंटर हाजिन इलाके में हुआ। सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच आॅपरेशन अभी जारी है। दोनों ओर से गोलीबारी चल रही है।
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सेना के जवानों को इलाके के चंदरगीर गांव में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद जवानों ने इलाके की घेराबंदी कर सर्च आॅपरेशन शुरू किया।
उन्होंने बताया कि सर्च आॅपरेशन शुरू होने के बाद आतंकियों की तरफ से गोलीबारी की गई, जिसके बाद सेना के जवानों ने मुंहतोड़ जवाब देते हुए पांच आतंकियों को ढेर कर दिया।