गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले के सरिया थाना के मालखाना में रखे बम को डिफ्यूज करने के क्रम में बड़ा हादसा हो गया है. बम थाना के अंदर ही फट गया जिसमें एएसआई अशरफ कुरैशी और चिचाकी का चौकीदार महेंद्र तुरी की मौत हो गयी. जबकि कुछ अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि थाना के मालखाना में रखे विस्फोटक को निष्क्रिय करने के लिए हजारीबाग पीटीसी से बम निरोधक का दस्ता सरिया थाना पहुंचा था. दस्ते ने जेलेटिन व पावरजेल को थाना के अंदर ही निष्क्रिय करना शुरू कर दिया इसी क्रम में विस्फोट हो गया.गिरिडीह : झारखंड के गिरिडीह जिले के सरिया थाना के मालखाना में रखे बम को डिफ्यूज करने के क्रम में बड़ा हादसा हो गया है. बम थाना के अंदर ही फट गया जिसमें एएसआई अशरफ कुरैशी और चिचाकी का चौकीदार महेंद्र तुरी की मौत हो गयी. जबकि कुछ अन्य पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. बताया जा रहा है कि थाना के मालखाना में रखे विस्फोटक को निष्क्रिय करने के लिए हजारीबाग पीटीसी से बम निरोधक का दस्ता सरिया थाना पहुंचा था. दस्ते ने जेलेटिन व पावरजेल को थाना के अंदर ही निष्क्रिय करना शुरू कर दिया इसी क्रम में विस्फोट हो गया.
झारखंड : गिरिडीह के सरिया थाना के अंदर बम विस्फोट, एक ASI और चौकीदार की मौत
Related Posts
Add A Comment