कोलकाता : भारत ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन आज श्रीलंका के सामने जीत के लिए 231 रन का मुश्किल लक्ष्य रखा. भारत ने दूसरी पारी आठ विकेट पर 352 रन पर घोषित की. लक्ष्य का पीछा करते हुए श्रीलंका ने 5 विकेट खोकर 69 रन बना लिये हैं. इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने सुरंगा लकमल को छक्का लगाकर टेस्ट क्रिकेट में 18वां और 50वां अंतरराष्ट्रीय शतक पूरा किया. दूसरी पारी में भुवनेश्वर कुमार ने दो व शमी और उमेश यादव ने एक-एक विकेट हासिल किये.श्रीलंका के तेज गेंदबाज सुरंगा लकमल के तिहरे झटकों से स्तब्ध भारतीय टीम को विराट कोहली ने पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन आज दूसरी पारी में लंच तक पांच विकेट पर 251 रन तक पहुंचाया. लकमल ने पहले केएल राहुल को आउट किया जो अपने कल के स्कोर में छह रन ही जोड़ सके और 79 रन पर आउट हो गए. इसके अलावा लकमल ने चेतेश्वर पुजारा ( 22 ) और अजिंक्य रहाणे ( 0 ) पांच गेंद के भीतर आउट हो गए.
श्रीलंका के तेज गेंदबाज लकमल ने 26 रन देकर चार विकेट लिये. उन्होंने सुबह के स्पैल में आठ ओवर में 19 रन देकर तीन विकेट चटकाये. श्रीलंका के आफ स्पिनर दिलरुवान परेरा ने रविंद्र जडेजा ( 9 ) को लंच से पहले आउट कर दिया. भारत ने पहले सत्र में चार विकेट गंवाये. दूसरे छोर से विकेटों का पतन देख रहे कोहली ने अपना संयम नहीं खोया और 71 गेंद की पारी में चार चौके लगाये.
इससे पहले पुजारा पांच दिनी टेस्ट के पांचों दिन बल्लेबाजी करने वाले नौवें और तीसरे भारतीय बल्लेबाज बन गए. पहले और दूसरे दिन बारिश ने खेल बाधित किया था. अपने कल के स्कोर दो रन पर उतरे पुजारा इस सूची के एम एल जयसिम्हा और मौजूदा कोच रवि शास्त्री के समकक्ष हो गए. तीनों ने ईडन गार्डन पर ही यह कारनामा किया. भारत ने कल के स्कोर एक विकेटपर 171 रन से आगे खेलते हुए 21 रन जोडकर राहुल का विकेट गंवाया. राहुल एक बार फिर शतक बनाने से चूके और फुल लैंग्थ गेंद को मारने के प्रयास में आउट हो गए. राहुल ने इस साल नौ अर्धशतक जमाये लेकिन एक को भी शतक में नहीं बदल सके.
लकमल ने कोहली का स्वागत शार्टपिच गेंदों से किया. शुरुआत में कोहली को परेशानी हुई लेकिन जल्दी ही वह सहज हो गए. पुजारा ने 51 गेंद में तीन चौकों की मदद से 22 रन बनाये. वह परेरा की उछलती गेंद पर प्वाइंटमें कैच देकर लौटे.वहीं रहाणे पगबाधा आउट हुए.