सरायकेला पुलिस ने एक युवक पर चाकू से हमला कर मोटरसाइकिल लूटनेवाले उसके दो दोस्तों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार अपराधियों से पुलिस अब आगे की पूछताछ कर रही है. बता दें कि दो दोस्तों ने अपने एक अन्य दोस्त की मोटरसाइकिल छीनने की नीयत से उसपर चाकू से वार कर उसे बुरी तरह घायल कर दिया था. पुलिस ने दोनों दोस्तों के पास से हत्या की नीयत से हमला करने के दौरान प्रयोग किए गए चाकू व अन्य सामान भी बरामद कर लिए. साथ ही लूटी गई मोटरसाइकिल भी बरामद कर ली.

इस बारे में जानकारी देते हुए सरायकेला एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि जमशेदपुर के मानगो निवासी सौरभ दत्ता को उसके दो साथी लक्ष्मण कुमार पासवान व मनोज सिंह एक भट्ठा मालिक से पैसे लेने के बहाने सरायकेला थाना क्षेत्र के चाडरी मोड़ के पास ले आए. फिर सुनसान इलाका देख इन दोनों दोस्तों ने सौरभ पर चाकू से हमला कर दिया और उसे मरणासन्न स्थिति में छोड़ उसकी मोटरसाइकिल लूट फरार हो गए.

एसपी चंदन कुमार सिन्हा ने कहा कि 21 नवंबर की रात घटी घटना के बाद पुलिस द्वारा लगातार छापेमारी कर इन आरोपियों को हजारीबाग से गिरफ्तार किया गया. एसपी ने तीन दिनों के भीतर त्वरित कार्रवाई करते हुए मामले का खुलासा करने वाले सरायकेला थाना प्रभारी व जवानों की पीठ थपथपाते हुए उन्हें पुरस्कृत करने की भी घोषणा की है.

Share.

Comments are closed.

Exit mobile version